CG BIG NEWS: कांग्रेस ज्वाइन करेंगे नंद कुमार साय ? कयासों का दौर जारी, कल सुबह कांग्रेस भवन आने की अटकलें…
छत्तीसगढ़ भाजपा की राजनीती में भूचाल आया हुआ हैं। एक तरफ दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय के बीजेपी से इस्तीफे से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हतप्रभ हैं तो वहीँ दूसरी तरफ साय के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। Will Nand Kumar Sai join Congress, The speculations continue




Will Nand Kumar Sai join Congress, The speculations continue
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा की राजनीती में भूचाल आया हुआ हैं। एक तरफ दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय के बीजेपी से इस्तीफे से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हतप्रभ हैं तो वहीँ दूसरी तरफ साय के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं से संपर्क में होने की चर्चा भी है। जानकारी के अनुसार कल सुबह 10.30 बजे कांग्रेस के बड़े नेता एकत्रित होंगे। इसमें दिल्ली से भी कुछ नेता रायपुर पहुँच सकते हैं। ऐसे में मामला नंदकुमार साय से जोड़कर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सुबह कांग्रेस भवन पहुंचेंगे।
लिहाजा इस बीच ये चर्चा चल रही है कि वो कल कांग्रेस भवन में कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि किसी भी स्तर पर नहीं है। कांग्रेस इतना जरूर कह रही है कि अगर साय कांग्रेस में आना चाहें, तो उनका स्वागत है।चर्चाएं सरगर्म है कि नंदकुमार साय सुबह 10.30 बजे सीधे कांग्रेस भवन पहुंचेंगे और फिर वहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मोहन मरकाम से चर्चा के बाद कांग्रेस का हाथ थामेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री के कल राजीव भवन जाने को लेकर कार्यक्रम का जिक्र उन्हें मिनट टू मिनट में नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री कांग्रेस भवन कब जायेंगे, उसे लेकर भी स्पष्ट जानकारी नहीं है। इससे पहले भाजपा नेता रहे नंदकुमार साय के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें कांग्रेस ज्वाइन होने का खुला ऑफर दे दिया था।
इधर नंदकुमार साय के इस्ताफे देते हुए कांग्रेस ने उन्हें कांग्रेस में आने का ऑफर भी दे दिया। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि नंदकुमार साय की कद्र भाजपा में नहीं हो रही थी, इसलिए वो काफी आहत थे। कांग्रेस में उनका सम्मान होगा, उनका विचार काफी कुछ कांग्रेस से मिलता है। आरक्षण के मुद्दे पर भी वो पार्टी के साथ थे। अमरजीत ने कहा कि नंदकुमार साय अगर कांग्रेस में आते हैं, तो अच्छा रहेगा।