CG BIG ब्रेकिंग: BJP ने जारी की बागियों के निलंबन की सूची....पार्षद समेत इन 34 नेता निष्कासित भी.... देखिए लिस्ट किनके-किनके नाम शामिल.....




.........
भिलाई। भिलाई निगम चुनाव में भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले 34 लोगों को पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है। देर शाम भाजपा की ओर से निष्कासन सूची जारी हुई। जिसमें अलग-अलग वार्डों से चुनाव लड़ने वाले बागियों के नाम है, जो पहले भाजपाई हुआ करते थे। आपको बता दें कि इससे पहले नगर पालिका परिषद जामुल के वार्डों में भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ने वालों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया था। उसके बाद से भिलाई समेत अन्य निकायों की सूची बन रही थी। अब भाजपा ने बाहर कर दिया है।