CG पशु तस्कर गिरफ्तार: फिल्मी स्टाइल में पिकअप से कूदकर भागने वाले तस्कर पहुंचे हवालात,मुखबिर ने ऐसे कराया गिरफ्तार,जानिए मामला...

दो पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिल्मी स्टाइल में दोनों आरोपी मवेशियों से भरी चलती हुई पिकअप से कूदकर फरार हो गये थे। तब से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। वहीं पिकअप चालक सज्जाद खान को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था और 11 मवेशियों को भी जब्त किया था।

CG पशु तस्कर गिरफ्तार: फिल्मी स्टाइल में पिकअप से कूदकर भागने वाले तस्कर पहुंचे हवालात,मुखबिर ने ऐसे कराया गिरफ्तार,जानिए मामला...
CG पशु तस्कर गिरफ्तार: फिल्मी स्टाइल में पिकअप से कूदकर भागने वाले तस्कर पहुंचे हवालात,मुखबिर ने ऐसे कराया गिरफ्तार,जानिए मामला...

डेस्क : दो पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिल्मी स्टाइल में दोनों आरोपी मवेशियों से भरी चलती हुई पिकअप से कूदकर फरार हो गये थे। तब से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। वहीं पिकअप चालक सज्जाद खान को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था और 11 मवेशियों को भी जब्त किया था।

 

दरअसल, कुनकुरी पुलिस को 11 अगस्त 2023 की रात में गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि पत्थलगांव की ओर से पिकअप वाहन में पशु तस्कर मवेशियों को वाहन में भरकर झारखंड ले जाया जा रहा हैं। इस सूचना पर पुलिस हरकत में आई और कुनकुरी शासकीय अस्पताल के पास नाकाबंदी कर रखी थी।

 

तभी कुछ देर बाद एक पिकअप पहुंची, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक पिकअप को न रोककर बीच रोड में खड़ी ट्रक के बम्फर एवं स्टॉपर को ठोकर मारते हुए आगे भागने लगा। इस दौरान पिकअप अनियंत्रित हो गई, तभी पिकअप में सवार 2 तस्कर चलती पिकअप से कूदकर भाग गए। वहीं चालक सज्जान खान पकड़ा गया। 

 

पुलिस की पूछताछ में आरोपी सज्जाद खान ने जुबेर शाह (27) और अफताब (42) निवासी साईंटांगरटोली के साथ मिलकर तस्करी की बात बताई थी। वहीं मुखबिर से सूचना मिली कि फरार चल रहे दोनों पशु तस्कर अपने घर साईंटांगरटोली आए हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।