बिजनेसमैन की बेटी से रेप: प्रेमजाल में फंसाकर किया रेप,आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर वसूल लिए करोड़ो रुपए... साथ ही 3 किलो से ज्यादा सोना…फिर जो हुआ,पढ़िये पूरा मामला……..




• रतलाम में बिजनेसमैन की बेटी से इंदौर में रेप
• आरोपी ने डर दिखाकर 1.35 करोड़ रुपये वसूले
• इंदौर में एमबीए की पढ़ाई के लिए गई थी लड़की
• आरोपियों ने लड़कियों से साढ़े तीन किलो सोना और चांदी के जेवर लिए
रतलाम :- एमपी के रतलाम जिले में रेप के बाद ब्लैकमेलिंग (Ratlam Blackmailing Case Update) का बड़ा मामला सामने आया है। इंदौर के युवक ने बिजनेसमैन की बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर रेप किया। उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने के नाम पर एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि वसूल की है। साथ ही करोड़ों रुपये के सोने चांदी के गहने भी लिए हैं। पीड़िता के पिता ने अब पुलिस में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी की अनुसार में पीड़िता एमबीए की पढ़ाई के लिए इंदौर गई थी। इंदौर में पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती निशित बाफना नाम के युवक से हो गई है। दोस्ती के दौरान युवक पीड़िता के घर में आने जाने लगा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मार्च 2019 में आरोपी युवक ने घर में आकर उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें ले ली। तस्वीरें लेने के बाद युवक ने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
2019 से ही यह सिलसिला शुरू हो गया था। पीड़िता ने बदनामी के डर से ये बात अपने घर के लोगों को नहीं बताई। वह घर की तिजोरी में रखे रुपये और पुस्तैनी गहने आरोपी को निकालकर देने लगी। आरोपी के साथ-साथ उसके दोस्तों ने भी पीड़िता से रुपये और गहने लिए हैं। कई बार ऑनलाइन ट्रांसफर भी रुपये करवाए हैं। इसके साथ ही आरोपियों ने पीड़िता से अपने खातों में भी रुपये जमा करवाए हैं।
बताया जा रहा है कि पीड़िता रतलाम जिले के जावरा की रहने वाली है। वहीं, आरोपी युवक बड़ावदा का रहने वाला है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी ने एक करोड़ 35 लाख रुपये वसूले हैं। साथ ही साढ़े तीन किलो सोने और 15 किलो चांदी के जेवर भी उससे वसूले हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी और उसके दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। साथ ही ऐंठे गए रुपये और गहने की बरामदगी की कोशिश भी है।