Business Ideas : 2.5 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 25000 और सालाना 3 लाख रु की कमाई...

Business Ideas: Start this business in 2.5 lakhs, there will be 25000 every month and an annual income of Rs 3 lakhs... Business Ideas : 2.5 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 25000 और सालाना 3 लाख रु की कमाई...

Business Ideas : 2.5 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 25000 और सालाना 3 लाख रु की कमाई...
Business Ideas : 2.5 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 25000 और सालाना 3 लाख रु की कमाई...

Business Ideas in hindi :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप बेरोजगार हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना कहते हैं तो यह बिजनेस आइडिया आपके लिए बेहद खास है. इसकी डिमांड ज्यादा है और बंपर कमाई है. आप शुरू करते ही मोटा पैसा कमाना शुरू कर देंगे.

अगर आप खुद का बिजनेस शुरू ( Make in India ) करना कहते हैं तो यह बिजनेस आइडिया आपके लिए बेहद खास है. इसकी डिमांड ज्यादा है और बंपर कमाई है. आप शुरू करते ही मोटा पैसा कमाना शुरू कर देंगे. शहरों से लेकर गांवों तक इस प्रोडक्ट की काफी मांग है. हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वह है एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel Making ) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का कारोबार.

एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) एलोवेरा से ही तैयार किए जाने वाले प्रोडक्ट्स में से एक है. एलोवेरा जेल सन बर्न और दर्द निवारण में बहुत लाभदायक है. इसके अलग-अलग औषधीय वैल्यू हैं जो बहुत अच्छा कमर्शियल वैल्यू बनाते हैं. एलोवेरा जेल अपनी व्यापक लोकप्रियता के कारण, नाइट क्रीम, साबुन, शैंपू, सनटैन लोशन और क्लीन्जर सहित अलग-अलग प्रकार के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बन गया है.

क्यों शुरू करें एलोवेरा जेल का बिजनेस?

Aloe Vera Gel व्यापक रूप से खाद्य उद्योग, कॉस्मेटिक और प्रसाधन उद्योग और फार्मा इंडस्ट्री में उपयोग किया जाता है. एलोवेरा जेल एक सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद है जो एलोवेरा की पत्तियों से तैयार किया जा सकता है. इसका कंज्यूमर और इंस्ट्रियल मांग दोनों हैं. स्किन केयर प्रोडक्ट्स में एलोवेरा जेल का बढ़ता उपयोग एलोवेरा जेल मार्केट के डेवलपमेंट का प्रमुख फैक्टर है. हर्बल कॉस्मेटिक्स की बढ़ती लोकप्रियता के कारण ग्लोबल मार्केट में एलोवेरा जेल की मांग बढ़ने का अनुमान है. एलोवेरा जेल का ग्लोबल मार्केट 7.8% सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान है. इसलिए Aloe Vera Gel मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस मुनाफे वाला साबित हो सकता है.

कितना करना होगा निवेश :

एलोवेरा जेल (Aloevera Gel) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने एक रिपोर्ट तैयार की है. इसके मुताबिक, इस बिजनेस को शुरू करने का प्रोजेक्ट कॉस्ट 24.83 लाख रुपये हैं. राहत की बात यह है कि आपको खुद से 2.48 लाख रुपये ही निवेश करने हैं. बाकी रकम आप फाइनेंस करवा सकते हैं. आपको 19.35 लाख रुपये का टर्म लोन मिल जाएगा और वर्किंग कैपिटल के लिए 3 लाख रुपये फाइनेंस हो जाएंगे.

लाइसेंस की जरूरत :

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन, प्रोडक्ट का ब्रांड नाम और अगर जरूरत हो तो इसे ट्रेडमार्क भी करा सकते हैं. बिजनेस के लिए लोन आप सरकार के मुद्रा लोन (Mudra Loan) या खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की मदद ले सकते हैं.

कितना होगा मुनाफा :

केवीआईसी ने एलोवेरा जेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर जो प्रोजेक्ट तैयार की है, उसके मुताबिक इस बिजनेस से सालाना आप 13 लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमा सकते हैं. पहले वर्ष मुनाना 3.95 लाख रुपये रहेगा. लेकिन बिजनेस बढ़ने के साथ मुनाफा बढ़ता जाएगा.

लोन के लिए जरूरी दस्तावेज :

आधार कार्ड
पण कार्ड
वोटर आई.डी
पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
बोनाफाइड सर्टिफिकेट

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) लोन के लिए योग्यता एवं शर्तें :

  1. 8वीं क्लास पास के सर्टिफिकेट के साथ न्यूनतम 18 वर्ष की आयु के व्यक्ति
  2. स्वयं सहायता समूह (एसएचजी)
  3. रजिस्टर्ड और को-ऑपरेटिव सोसायटी
  4. चैरिटेबल ट्रस्ट और कई अन्य संस्थाएं

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) से कितना मिलेगा लोन :

  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के तहत मंज़ूरी मिले प्रोजेक्ट / यूनिट की अधिकतम लागत 25 लाख रुपये है
  • बिज़नेस/ सर्विस सेक्टर के तहत मंज़ूरी मिले प्रोजेक्ट / यूनिट की अधिकतम लागत 10 लाख रुपये है
  • कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट की शेष राशि बैंकों द्वारा टर्म लोन के रूप में प्रदान की जाएगी।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) से लाभार्थियों को मिलने वाली सब्सिडी :

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) से PMEGP के तहत, लाभार्थियों को सब्सिडी प्राप्त करने के लिए प्रोजेक्ट कॉस्ट के कुछ प्रतिशत के अपने योगदान का निवेश करना ज़रूरी है, लाभार्थियों द्वारा जमा की जाने वाली ज़रूरी राशि के बारे में नीचे बताया गया है:

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के योजना में आवेदन कैसे करें :

पीएमईजीपी योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन ही अनुमन्य है तथा कोई भी आवेदक www.kviconline.gov.in की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है तथा इस वेबसाइट पर योजना के सम्बन्ध में सम्पूर्ण दिशा-निर्देश एवं विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।