ब्रेकिंग न्यूज़: शिक्षक प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ द्वारा राज्य भर के 200 उत्कृष्ट शिक्षको का किया गया सम्मान.....….सम्मान समारोह में प्रदेश के मंत्री हुए शामिल.....




14/सितंबर/2023 दुर्ग: शिक्षक प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री विधायक श्री मोहम्मद अकबर शामिल हुए। सम्मान समारोह का शुभारंभ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण तथा राजकीय गीत अरपा, पैरी के धार की स्तुति के साथ हुआ। गुरु वंदना करते हुए शिक्षिका द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन संजय मैथिल ने किया।
शिक्षक प्रतिभा अकादमी के संस्थापक एवं संयोजक भरत कुमार डोरे ने मंच पर स्वागत भाषण में शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह में मंचासीन सम्माननीय मुख्य अतिथि माननीय मोहम्मद अकबर जी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही माननीया श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं राज्य भर से आए हुए प्रतिभावान शिक्षक, शिक्षिकाओं का कबीरधाम के पावन धरा में हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया। शिक्षक प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ नवोदित संस्था है जिसमें विभिन्न जिलों से सक्रिय एवं बहुमुखी प्रतिभा संपन्न शिक्षक जिसमें संजय मैथिल, श्रीमती इंद्राणी सत्यम, अनकेश्वर महिपाल, शिवकुमार बंजारे,वीरेंद्र साहू,धर्मराज साहू, महेश ठाकुर,बसंत कुमार डोरे शामिल हैं। हमारे इस अकादमी की स्थापना राज्य भर के प्रतिभावान शिक्षकों एवं छात्रों को मंच प्रदान कर उनकी कला,गतिविधियों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाना है, साथ ही असहाय, निर्धन एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोष का गठन कर उन्हें लाभान्वित करना, सहयोग प्रदान करना हमारा उद्देश्य होगा। बहुत ही हर्ष का विषय है कि सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाए हैं, इसी परिपेक्ष्य में राज्य भर के प्रतिभाशाली शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस पुनीत पावन कार्य में उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथियों, अधिकारी गण, सम्मानित शिक्षकों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया।
राज्यभर से आए हुए 200 प्रतिभावान शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह,साल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर माननीय मंत्री जी के हाथों सम्मानित किया गया। केबिनेट मंत्री अकबर ने सभी शिक्षकों को सम्मानित कर बधाई और शुभाकामनाएं दिया। इस अवसर पर एससीईआरटी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर विद्यावती चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवाराम साहू, राधेलाल भास्कर, पार्षद मोहित महेश्वरी, राजकुमार तिवारी, विरेन्द्र जांगड़े, जिला शिक्षा अधिकारी एम. के. गुप्ता, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
केबिनेट मंत्री अकबर ने कार्यक्रम आयोजन के लिए शिक्षक प्रतिभा अकादमी के संस्थापक संयोजक भरत डोरे को बधाई देते हुए कहा कि भारत मे शिक्षकों, गुरुजनों का विशेष सम्मान देने के लिए सर्वपल्ली श्री राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) को पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। 5 सितम्बर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था। सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस महान राष्ट्रपति ने कहा कि पूरी दुनिया एक विद्यालय है जहां से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। जीवन में शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं है बल्कि हमें जीवन के अनुभवों से गुजरने के दौरान अच्छे-बुरे के बीच फर्क करना भी सिखाते हैं।
मंत्री अकबर ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से बच्चे किसी भी कार्य को करने में सक्षम होते हैं। शिक्षक बच्चों के गुरू के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करता है। शिक्षक सफल होने के लिए पथ-प्रदर्शक के रुप में कार्य करता है।कैबिनेट मंत्री ने बालिका शिक्षा को बढ़ाने का आग्रह किया,कहा कि बेटियां जब शिक्षित होती है तो दो कुल और परिवार को शिक्षित करती है। शिक्षकों को भविष्य में लगातर अच्छे कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले सभी शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य भर के शिक्षकों ने कबीरधाम की धरा पर पावन उपस्थिति देकर हमारा मान बढ़ाया है। शिक्षक किसी भी समाज और राष्ट्र का दर्पण है। शिक्षा के बिना मानव समाज के विकास की परिकल्पना नहीं किया जा सकता। शिक्षक और शिक्षा समाज का दिशा निर्देशक होता है। उन्होंने कोचिंग सेंटर और विद्यालय में बड़ा फर्क बताते हुए कहा कि विद्यालय में शिक्षा, व्यकितत्व और समाज का सर्वागीण विकास होता है, जबकि किसी कोचिंग संस्थान में यह नहीं हो सकता।
राज्य स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित समस्त अतिथियों को शिक्षक प्रतिभा अकादमी के संयोजक व संस्थापक भरत कुमार डोरे द्वारा प्रतीक चिन्ह और साल स्मृति स्वरूप दिया गया।