ब्रेकिंग न्यूज़: मोदी जी के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राष्ट्रीय प्रदेश के आह्वान पर, स्व सहायता महिला समूह,व लाभार्थियों महिलाओं सफाई कर्मियों का प्रमाण पत्र एवं तिलक लगाकर किया गया सम्मान......कुल 150 महिलाओं का किया गया सम्मान......

ब्रेकिंग न्यूज़: मोदी जी के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राष्ट्रीय प्रदेश के आह्वान पर, स्व सहायता महिला समूह,व लाभार्थियों महिलाओं सफाई कर्मियों का प्रमाण पत्र एवं तिलक लगाकर किया गया सम्मान......कुल 150 महिलाओं का किया गया सम्मान......
ब्रेकिंग न्यूज़: मोदी जी के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राष्ट्रीय प्रदेश के आह्वान पर, स्व सहायता महिला समूह,व लाभार्थियों महिलाओं सफाई कर्मियों का प्रमाण पत्र एवं तिलक लगाकर किया गया सम्मान......कुल 150 महिलाओं का किया गया सम्मान......

14/जून/2022 दुर्ग: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 8 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय प्रदेश के आह्वान पर इस कार्य को सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला बेमेतरा के द्वारा ग्राम बेरला में स्व सहायता महिला समूह,व लाभार्थियों महिलाओं सफाई कर्मियों का प्रमाण पत्र एवं नारियल तिलक लगाकार सम्मान किया गया कुल 150 महिलाओं का सम्मान किया गया....

माया बेलचंदन ने अपने उदबोधन में कहा की सबको साथ लेकर चलना,सबका कल्याण करना सब का सुझाव लेना इसी मूल मंत्र के साथ काम करते हुए 8 सालों में देश को शिखर पर ले जाने का काम हुआ है। ऐसा कोई क्षेत्र ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने कोई योजना ना बनाई हो। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ यदि किसी ने काम किया है तो नरेंद्र मोदी ने किया है। संविधान के अनुच्छेद 370 समाप्त करके जम्मू कश्मीर को भारत के साथ एक कर दिया। देश के लिए कुर्बान होने वाले वीरों और वीरांगनाओं को कांग्रेस ने भुला दिया था लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव में ऐसे वीरों और वीरांगनाओं को स्मरण करने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है। बेमेतरा जिला के प्रभारी महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन, बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल,संध्या परगनिहा,सुशीला धीवर,लक्ष्मीलता वर्मा,रेवती साहू,अरुणा साहू,लक्ष्मी शर्मा,शिवझड़ी सिन्हा,संध्या नायक,लक्ष्मी वर्मा,राजेंद्र शर्मा,शशिबाला साहू,रीता सोनी,ललिता सोनी,सुशीला मानिकपुरी,मोंगरा,प्रभा यादव,रेवती यादव,पार्वती,हीरा सिन्हा,गंगा, सहित अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहें..!!