CG- 4थीं के छात्र की बेरहमी से हत्या: 10वीं के छात्र ने छोटे भाई को मार डाला... पत्थर से कुचला सिर... गले में घुसेड़ दी रॉड... ऐसे हुआ अंधा कत्ल का खुलासा.....

Blind murder case of 10 year old child Solved , Balod, Chhattisgarh Crime News , Chhattisgarh, Crime News

CG- 4थीं के छात्र की बेरहमी से हत्या: 10वीं के छात्र ने छोटे भाई को मार डाला... पत्थर से कुचला सिर... गले में घुसेड़ दी रॉड... ऐसे हुआ अंधा कत्ल का खुलासा.....
CG- 4थीं के छात्र की बेरहमी से हत्या: 10वीं के छात्र ने छोटे भाई को मार डाला... पत्थर से कुचला सिर... गले में घुसेड़ दी रॉड... ऐसे हुआ अंधा कत्ल का खुलासा.....

Blind murder case of 10 year old child Solved 

Balod: ग्राम चीचा में 10 वर्ष के बच्चे का अंधा कत्ल का खुलासा हुआ। मर्डर के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का मामला है। मृतक बालक 10 वर्ष निवासी ग्राम चीचा जो कक्षा 04थीं में ग्राम चीचा प्राथमिक स्कुल में पढाई करता था। सुबह अपना बस्ता लेकर स्कुल गया हुआ था। दोपहर करीबन 13.45 बजे मध्यान भोजन करने के बाद मृतक बालक अपने मित्र के साथ गौठान तालाब पार में शौच करने गया था। 

शौच करने के बाद उसका मित्र वापस स्कूल चला गया। मृतक बालक तालाब पार में ही था। उसी समय मामले के विधी से संघ्र्षरत बालक उम्र 13 वर्ष जो मृतक का रिश्ते में चचेरा भाई लगता है एवं मृतक बालक के बीच मामूली बात पर आपस में गाली गलौच हुआ। विधी से संघ्र्षरत बालक आक्रेाश् में आकर पास में पडे. बोलडर उसे उठाकर मृतक बालक को मारने दौडाया तो मृतक बालक बचने के लिए गौठान में जाली तार को कूद कर बन रहे नये मकान के कोटना में जाकर छीप गया रहा।

विधी से संघ्र्षरत बालक ढुडता हुआ हाथ में पत्थर लिय छुपे बालक के सिर पर मारने से बेहोश हो गया फिर वहीं पडे लोहे के राड से मृतक बालक के गले में मारा जिससे राड मृतक बालक के गले के आर-पार हो गया और वहीं पडा हुआ सीमेंट की बोरी मृतक बालक के उपर ढक दिया फिर तालाब पार के रास्ते से भाग गया आज दिनांक 01-02-2024 को संदेही से पुछताछ करने पर विधी से संघ्र्षरत बालक द्वारा अपने चचेरे भाई को मारना स्वीकार किये जाने पर अभिरक्षा में लिया गया जाकर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।