CG बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट Update : नींद से जगा प्रशासन, तीन घंटे बाद पहुंचे कलेक्टर, 4 घंटे बाद पहुंची दमकल गाड़ियां, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इतने श्रमिकों के निधन पर जताया दुख....
बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। इस ब्लास्ट में 10 से लोगों के मारे जाने की आशंका है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं 4 घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।




बेमेतरा। बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। इस ब्लास्ट में 10 से लोगों के मारे जाने की आशंका है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं 4 घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की आवाज 5-6 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। विस्फोट की वजह से प्लांट का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जहां काम करने वाले मजदूरों के शवों के चिथड़े दूर-दूर तक नजर आ रहे हैं, लेकिन घटना के दो घंटे बाद भी घटना के हताहतों की पुष्ट जानकारी तो दूर मलबा हटाने का काम तक शुरू नहीं हुआ है। इस बीच चार घायल मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
इसी बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा, बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से 10-12 श्रमिकों के असामयिक निधन का दु:खद समाचार मिला। ईश्वर से मृतात्माओं को सद्गति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। सूचना है कि 3 घंटे तक बचाव दल नहीं पहुँचा है। शासन, प्रशासन बचाव कार्य सुनिश्चित करे एवं पीड़ितों को उचित मुआवज़ा दे। ॐ शांति: