CG- रेलवे में बड़ा घपला: करीब 2 करोड़ का घोटाला... रेलवे के खाते से 2 करोड़ निकालकर सट्टे में हार गया कार्यालय अधीक्षक... जब 4 हजार बचे... तब फूटा भांडा... FIR दर्ज.....
रायपुर. वैगन रिपेयर शाप डब्लू आर एस रायपुर मे कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्य करने के दौरान अफसर ने सरकारी खजाने से समय-समय पर विभिन्न लोगो के 4 खाते मे रकम 1.8 करोड़ रू जमा कर गबन किया. रेल प्रशासन के साथ करीबन 1.8 करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है. डब्ल्यूआरएस का कार्यालय अधीक्षक रोहित पालीवाल दो साल से थोड़े थोड़े पैसे निकालकर सट्टा खेलता रहा. रोहित ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलता है.




Big scam in Railways, Scam of about 2 crores, Office Superintendent lost in betting by withdrawing 2 crores from Railway account, FIR registered
रायपुर. वैगन रिपेयर शाप डब्लू आर एस रायपुर मे कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्य करने के दौरान अफसर ने सरकारी खजाने से समय-समय पर विभिन्न लोगो के 4 खाते मे रकम 1.8 करोड़ रू जमा कर गबन किया. रेल प्रशासन के साथ करीबन 1.8 करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है. डब्ल्यूआरएस का कार्यालय अधीक्षक रोहित पालीवाल दो साल से थोड़े थोड़े पैसे निकालकर सट्टा खेलता रहा. रोहित ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलता है.
वह मोटी-मोटी रकम सट्टा में लगाता रहा है. ज्यादातर दांव उसका फेल हो गया और उसके पैसे डूब गए. उसे कुछ बुरी आदतें भी है, उसमें भी उसने मोटी रकम खर्च की है. रेलवे के खाते में जब केवल 4000 रह गए, तब हड़कंप मचा. डब्ल्यूआरएस का कार्यालय अधीक्षक रोहित पालीवाल ने पूरी प्लानिंग के साथ नेट बैंकिंग से पैसे निकाले. आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही एक मोबाइल दुकान संचालक, एक पुराने खाईवाल सहित उसके 5 रिश्तेदारों को थाने में बिठाकर पूछताछ की जा रही है.
वित्तीय अनिमियतता गबन के संबंध मे एफआईआर दर्ज कराया गया. रिपोर्ट पर अपराध धारा 409 भादवि आरोपी रोहित पालीवाल के विरूद्व पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कार्यालय मुख्य कर्मशाला प्रबंधक वैगन रिपेयर शप रायपुर से थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक, वैगन रिपेयर शप के मुख्य कर्मशाला प्रबंधक (कार्यालय प्रमुख) के बैंक खाता एस.बी.आई. ब्रांच, डब्ल्यू. आर. एस. जो कि कार्यालयीन आकस्मिकता निधिः (कैश इम्प्रेस्ट) के प्रबंधन में काम आता है, से रोहित पालीवाल, कार्यालय अधीक्षक के द्वारा वित्तीय अनियमिततायें करने का मामला सामने आया है.
शिकायत के मुताबिक, प्रशासन को यह ज्ञात हुआ है कि कार्यालय प्रमुख के बिना जानकारी के रोहित पालीवाल ने सरकारी खजाने में से समय-समय पर विभिन्न लोगों के खाते में शासकीय राशि स्थानांतरित (गबन) की है तथा रेल प्रशासन से पिछले दो वर्षों में करीब लगभग 1.8 करोड़ रूपये का गबन किया है. यह भी सामने आया है कि सरकारी खर्चों के लिए आहरण करने के पश्चात् रोहित पालीवाल के द्वारा समय-समय पर विभिन्न व्यक्तियों के खातों में तथा स्वयं अपने खाते में भी सरकारी राशि को स्थानांतरित किया गया है तथा रेल प्रशासन के साथ करीबन 1.8 करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है.
शिकायत के मुताबिक, अन्य 4 एस.बी.आई. खाते क. 31612572768, 31718336957. 10443422094 10443422083 ( अवार्ड, सर्विस स्टाम्प, इम्प्रेस्ट, डीजल आदि मद) से भी शासकीय निधि का स्थानांतरण निजी लाभ हेतु रोहित पालीवाल द्वारा किया गया है.यह बात तब सामने आयी जब संबंधित खाते की जांच की गयी तो पता चला कि उस खाते में मात्र 4000/- चार हजार रूपये ही शेष उपलब्ध है. इस घोटाले के कारण रेल प्रशासन को जो कि एक सरकारी तंत्र है को घाटे का सामना करना पड़ा.