*विकासखंड भैयाथान में हुए मानस मंडली प्रतियोगीता लचर व्यवस्था में हुई सम्पन्न .... मण्डलियों ने बगैर साउंड दिए अपनी प्रस्तुति ....कहि ऐसे व्यवस्था से न हो कभी कोई कार्यक्रम ...जिम्मेदार कौन....?*
संदीप दुबे✍️✍️




संदीप दुबे✍️✍️
भैयाथान - बीते दिनों छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार विकासखंड भैयाथान में प्रशासन के द्वारा खण्ड स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में नव दुर्गा मानस मंडली बांसापारा 80 अंको के साथ प्रथम रहा वहीं ओंकारेश्वर मानस मंडली गंगौटी द्वितीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में 16 टीमो ने भाग लिया । प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद आयोजन में लचर व्यवस्था को लेकर बड़ी नाराजगी मानस मंडलियों के द्वारा फ़ोन के माध्यम से किया गया । सीधा यह आरोप लगाया गया कि प्रभु श्रीराम के काज में इस प्रकार का व्यवस्था जिसमे साउंड की कमी यहां तक कि मानस मण्डलियों को बिना साउंड के ही प्रस्तुति देनी पड़ी । यहां तक कि राम भक्तों को इस आयोजन के बारे में ज्यादा जानकारी भी नही दिया गया जिससे कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति भी कम रही । ऐसे व्यवस्था को लेकर राम भक्तों द्वारा सीधे शासन प्रशासन के ऊपर आरोप लगाया जा रहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र में इसका विपरीत असर पड़ेगा वही प्रदेश सरकार की छवि धूमिल होगी ।।
आयोजन कर्ता कौन था इस प्रकार की अव्यवस्था कैसे हुई मानस मण्डलियों के सम्मान में कमी और इस कार्यक्रम में लोगो की उपस्थिति को लेकर भी सवाल उठाया गया ...।
मानस मण्डलियों के द्वारा सीधे आरोप लगाते हुए बताया गया कि जो कार्यक्रम सबेरे 9 बजे शुरू होना था वह कार्यक्रम लचर व्यवस्था के चलते साम को शुरू हुआ और समाप्ति सीधे आधा रात को जिससे आये हुए मानस मण्डलियों को इस ठंड के दिनों में रात को बगैर व्यवस्था के घर जाना पड़ा राम काज करने के बाद इस तरह के व्यवस्था से राम भक्त आहत है नाराज़ है । कार्यक्रम में मानस मण्डलियों के संख्या को लेकर भी सवाल उठाया गया । राम भक्तों के द्वारा कहा गया कि अगर कोई शासकीय कार्यक्रम होता है तो अधिकारी कर्मचारी रात दिन एक कर देते है और उच्च स्तर का व्यवस्था होता लेकिन प्रभु के कार्य मे इतनी लचर व्यवस्था सोचनीय निंदनीय है इसमें अधिकारी कर्मचारीयों की लापरवाही है या कुछ और ....।