*ग्राम पंचायत समौली में मनाया गया मितानिन दिवस .. मितानिनों का किया सम्मान...*
संदीप दुबे




सरपंचों के द्वारा श्रीफल व साड़ी का वितरण
मितानिनों ने व्यक्त किया अपनी राय
संदीप दुबे✍️✍️
भैयाथान - भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत समौली में आज मितानिनों के सम्मान एवं प्रोत्साहन हेतु मितानिन दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायत के सरपंच, सचिव , जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण जन उपस्थित होकर मितानिनों के सम्मान में श्रीफल एवं साड़ी भेंट कर मितानिन दिवस मनाया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मितानिनों ने अपनी राय व्यक्त करते हुए अपने कार्यशैली को बताया की गांव में यदि कोई बीमार सर्दी-खांसी दस्त मलेरिया आदि से पीड़ित होता है तो सबसे पहले मितानिन ही जांच कर उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु दवाई प्रदान करती है और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाना नहीं पड़ती तथा यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की आवश्यकता होती भी है तो उन्हें मितानिन के द्वारा भरपूर सहयोग की जाती है।यदि किसी को उल्टी दस्त होती है तो ओ. आर. एस. घोल के अभाव में शुद्ध पानी में एक चुटकी नमक डालकर घोल तैयार की जाती है उसे समय-समय पर पीने की सलाह दी जाती है जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुर्गा संतोष सारथी , जनपद सदस्य गणपत पाटिल , सरपंच कौशल कुमार , उपसरपंच अमन प्रताप सिंह , सचिव आंनद सिंह , वरिष्ठ मितानिन राम बाई देवांगन , सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।