*राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न .....ज्ञान प्रकास को मिला प्रदेश संवाद प्रमुख का दायित्व....*

संदीप दुबे

*राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न .....ज्ञान प्रकास को मिला प्रदेश संवाद प्रमुख का दायित्व....*

 

संदीप दुबे

भैयाथान  -  राष्ट्रवादी परिवार के मार्गदर्शक संगठन महामंत्री भारतीय जनता पार्टी  पवन साय , संघ के प्रांत सहप्रचारक नारायण नामदेव , एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन महामंत्री जितेंद्र वर्मा , नेता प्रतिपक्ष शधरमलाल कौशिक ,पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन  अमर अग्रवाल, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष  गौरीशंकर श्रीवास , दीपक महसके ,मोहन झा , पूर्णेन्दु कुमार भट्ट  एवं भाजयुमो के राष्ट्र मंत्री रवि भगत के गरिमामई उपस्थिति में राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर मां महामाया की नगरी रतनपुर के महामाया धर्मशाला में 22 एवं 23 अक्टूबर को संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल के प्रदेश समन्वयक संगठन मंत्री राकेश चंद्राकर के द्वारा प्रांत एवं संभाग की कार्यकारिणी घोषित की गई । जिसमें  प्रमोद सिंह प्रदेश संयोजक  अभिषेक सिंह देव प्रदेश संयोजक सुनीता मानिकपुरी , प्रदेश सचिव एवं विधिक सेल प्रमुख का दायित्व दिया गया साथी  रोनक श्रीवास्तव प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीमती मंजुला सिंह सुश्री निशा चौबे , प्रिया सिंह राजपूत संयुक्त रूप से फेसबुक प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रदेश आनंद गुप्ता, को व्हाट्सएप प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत रहने वाले हिंदुत्व के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले अपनी अलग छवि युवाओं के बीच बनाने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा भटगांव के मंडल महामंत्री  ज्ञान प्रकाश दुबे  को प्रदेश संवाद प्रभारी का दायित्व दिया गया है इनके अलावा सरगुजा संभाग संयोजक शुभम सिंह भदोरिया सरगुजा जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल, संभाग संवाद प्रभारी  कोमल पटेल , मनेंद्रगढ़ बलबीर सिंह, पुशम कोरिया सुरेश सोनी, सूरजपुर सुखराम सिंह सरुता सूरजपुर अकील साय मरावी अंबिकापुर केशव पांडे जसपुर विकास नाथ जसपुर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।उक्त आशय की जानकारी प्रदेश समन्वयक राकेश चन्द्राकर  ने दी। ज्ञान प्रकाश दुबे की नियुक्ति से उनके प्रशंसकों मित्र मंडली में हर्ष का माहौल व्याप्त है । दायित्व मिलने के बाद नयाभारत मीडिया से ज्ञान प्रकाश ने कहा कि टीम हल्ला बोल छत्तीसगढ़ प्रदेश के द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे पूर्ण रूप से पूरी ईमानदारी से निर्वहन करुंगा और राष्ट्रवादी टीम हल्ला बोल के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में सरकार की गलत  नीतियों के विरुद्ध लगातार आवाज उठाते रहूंगा , साथ ही राष्ट्रवादी विचारधारा एवं हिंदुत्व की विचारधारा को निरंतर आगे बढ़ाने का काम करेंगे साथी उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा वाले युवा भाइयों को टीम हल्ला बोल से जोड़ने का प्रयास करना है राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत करना है जिससे टीम हल्ला बोल पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में और अधिक मजबूती से अपने कदम बढ़ा सकें  जिससे आने वाले समय मे जनता को टीम हल्ला बोल के द्वारा सरकार के नीतियों से अवगत करा सके ।