Benefits of Onion Juice: बालों का झाड़ना रोकिये प्याज के रस का ऐसे करें उपयोग, नहीं होगी हेयर फ़ॉल की परेशानिया...
Benefits of Onion Juice: Stop hair fall, use onion juice like this, there will be no problem of hair fall... Benefits of Onion Juice: बालों का झाड़ना रोकिये प्याज के रस का ऐसे करें उपयोग, नहीं होगी हेयर फ़ॉल की परेशानिया...




Benefits of Onion Juice :
कई बार हमे पता ही नही होता कि, जिस समस्या से हम जूझ रहे है, उसका असली इलाज हमारे पास ही है, और हम ना जाने ऐसे कितने ही बाज़ार में बिकने वाले उत्पादों का उपयोग कर डालते है, लेकिन हमे उनसे कोई खास फायदा नही होता। ऐसी ही एक समस्या और इलाज के बारे में, मैं बात करने वाला हूँ, जो आज आम हो गयी है। बालों का झड़ना आज एक बड़ी समस्या के रूप में हमारे सामने है। हालत यह है कि छोटे-छोटे बच्चों में हेयर फाल देखा जा रहा है।
ऐसे में लोगों द्वारा कई बार एलोपैथ की दवाइयों के चक्कर में पड़कर परेशान हो जाते हैं और आपेक्षित लाभ भी प्राप्त नहीं होता है। लेकिन आयुर्वेद और देशी धरेलू नुस्खे कई बार बहुत कारगर सिद्ध हो जाते है। आज हम घरेलू नुस्खे के तौर पर प्याज का रस उपयोग करने के लिए बता रहे हैं। इसे कई तरीको से उपयोग किया जा सकता है। आइये जाने कैसे करें प्याज के रस का उपयोग। (Benefits of Onion Juice)
एलोवेरा और प्याज -
घरेलू नुस्खे में प्याज रस के साथ एलोवेरा लगाने की सलाह दी जाती है। इसके लिए कहा गया है कि यह बहुत कारगर है। एलोवेरा को निकाल लें और इसमें प्याज के रस को अच्छी तरह मिलालें। फिर बालों को सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में धो लें। (Benefits of Onion Juice)
प्याज के रस का मसाज -
झड़ते बालों की समस्या पर कई बार कहा जाता है कि यह जेनेटिक कारण से होता है। लेकिन यह हर किसी पर लागू नही होता। ऐसे में सरल सा उपाय बताया जा रहा है कि प्याज के रस को निकालकर उसे बालों में लगाकर मसाज करें। (Benefits of Onion Juice)
नारियल तेल और प्याज -
घरेलू नुस्खे में प्याज के रस और नारियल तेल का उपयोग करने के लिए कहा जाता है। इसके लिए एक कटोरी में प्याज का रस और नारिलय तेल तीन से चार चम्मच लेकर अच्छी तरह मिलाएं। इसे नियमित रूप से बालों में लगाएं लाभ मिलेगा। (Benefits of Onion Juice)