Begusarai Firing : बेखौफ अपराधी-दहशत में जनता ! गोलीकांड का मुख्य आरोपी नागा गिरफ्तार, कहा था- ‘आज प्रशासन को सबक सिखाना है’.

Begusarai Firing: Fearless criminal - Begusarai in panic! Naga arrested, the main accused in the shooting, had said- 'Today the administration has to be taught a lesson'. Begusarai Firing : बेखौफ अपराधी-दहशत में बेगूसराय ! गोलीकांड का मुख्य आरोपी नागा गिरफ्तार, कहा था- ‘आज प्रशासन को सबक सिखाना है’.

Begusarai Firing : बेखौफ अपराधी-दहशत में जनता ! गोलीकांड का मुख्य आरोपी नागा गिरफ्तार, कहा था- ‘आज प्रशासन को सबक सिखाना है’.
Begusarai Firing : बेखौफ अपराधी-दहशत में जनता ! गोलीकांड का मुख्य आरोपी नागा गिरफ्तार, कहा था- ‘आज प्रशासन को सबक सिखाना है’.

Begusarai Firing Case :

 

बिहार के बेगूसराय (Bihar Begusarai Firing) से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां पुलिस प्रशासन से बेखौफ अपराधियों ने मौत का तांडव किया है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि बाइक पर सवार होकर सड़क पर जो भी मिला उसे गोली मारते चले गए. अंधाधुंध फायरिंग की घटना के 72 घंटे बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बेगूसराय में मंगलवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे बदमाशों ने नेशनल हाइवे 28 पर जमकर खूनी तांडव मचाया था. बदमाशों ने 30 किमी के क्षेत्र में गोलियां बरसाई थीं. इस दौरान 10 लोगों को गोली लगी थी. इसमें एक शख्स की मौत हो गई थी. पुलिस का दावा है कि उसने इस शूटआउट में शामिल सभी 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. (Begusarai Firing)

जानिए कौन हैं चारों आरोपी ?

बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने युवराज, केशव, अर्जुन और सुमित को गिरफ्तार किया है. ये चारों आरोपी बेगूसराय के रहने वाले हैं. पुलिस ने सुमित, अर्जुन और युवराज को गुरुवार रात को बेगूसराय से गिरफ्तार किया था. जबकि आरोपी केशव को झाझा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अपराधियों की जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम का भी ऐलान किया था. (Begusarai Firing)

सूत्रों के अनुसार. इस घटना में सुमित, युवराज, नागा और चुनचुन को गिरफ्तार किया गया है. इसमें चुनचुन ही मास्टरमाइंड है, जो बीहट कर रहनेवाला है और शराब के धंधे से जुडा है. चुनचुन खुद घटना मे शामिल नहीं था, बल्कि उसके ही कहने पर सभी इस घटना से जुड़े थे. नागा बाइक पर नारंगी शर्ट में है. जबकि युवराज उसके पीछे सफेद शर्ट मे बैठा है, जो फायरिंग कर रहा था, जबकि दूसरी बाइक पर सुमित और एक अन्य अपराधी बैठा था, जिसको अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, (Begusarai Firing)

अभी तक पूछताछ में जो जानकारी आई है, उसमें इनका पोलिटिकल कनेक्शन सामने आया है. इनके मोबाइल फोन को फॉरेनसिक जांच के लिए भेजा है. यह भी पता चला है कि इन्होंने घटना से पहले शराब पी थी. चुनचुन ने कहा था कि आज प्रशासन को सबक सिखाना है. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी जबकि दस अन्य घायल हो गए थे. इससे पहले गोलीबारी के सिलसिले में गश्त में चूक के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.

मुख्य आरोपी ट्रेन से गिरफ्तार :

पुलिस के मुताबिक, केशव कुमार उर्फ नागा गुरुवार शाम को हथिदह स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर देवघर अपने बुआ के यहां जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे झाझा रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया है.वह रांची भागने की फिराक में था.केशव को ही शूटआउट का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. केशव कुमार एफसीआई ओपी थाना क्षेत्र के बीच गांव का रहने वाला है.