हैवानियत का VIDEO: पिता और भाइयों ने अपने ही घर की बेटी को पूरे गांव के सामने बांधा.... पेड़ पर लटकाकर डंडों से पीटा.... चीखती रही.... मिन्नतें करती रही लेकिन पीटते रहे लाठी-डंडों से.... फिर हुआ ये.... देखें VIDEO.....

हैवानियत का VIDEO: पिता और भाइयों ने अपने ही घर की बेटी को पूरे गांव के सामने बांधा.... पेड़ पर लटकाकर डंडों से पीटा.... चीखती रही.... मिन्नतें करती रही लेकिन पीटते रहे लाठी-डंडों से.... फिर हुआ ये.... देखें VIDEO.....

भोपाल। अलीराजपुर में पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की गई। मध्य प्रदेश से महिला की बेरहम पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। महिला को उसी के घरवाले लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उसे पेड़ से लटका कर भी पीटा गया। पूरी घटना के बाद अलीराजपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीन महिला के चचेरे भाई हैं और एक उसी का पिता है।

 

पिता और तीन भाइयों ने महज इसलिए सरेआम पीटा क्योंकि वह बिना बताए अपने एक रिश्तेदार के यहां चली गई थी। उसके बार-बार घर से चले जाने को लेकर परिवार को चरित्र शंका थी, जिस कारण उसे ऐसी अमानवीय सजा दी गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़िता को खोजा गया। उसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पिता और तीन भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

घटना गत 28 जून की है। बोरी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा फुट तालाब की 19 वर्षीय युवती का विवाह ग्राम भूतखेड़ी में हुआ था। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों से वह अपने मायके में थी। बताया जाता है कि घर पर बताए बिना वह किसी रिश्तेदार के यहां चली गई थी। इस पर सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर पीड़िता के पिता और भाइयों का पारा चढ़ गया। उनका कहना था कि बार-बार कहां चली जाती है।

 

मामले में चरित्र शंका को लेकर पीड़िता को सरेआम पिता और तीन भाइयों ने पीटा। पिता व भाइयों ने परिवार और गांववालों की मौजूदगी में लड़की को खेत में ले जाकर कमर में रस्सी बांध उसे एक पेड़ पर लटका दिया। कमर में एक और लंबी रस्सी बांधी गई। जिसके सहारे पेड़ पर लटकी विवाहिता को झुलाते हुए उसे डंडे से बेसुध हो जाने तक पीटा गया। इस दौरान वह बार-बार चीख-पुकार कर बचाने की गुहार लगाती रही। 

 

देखें वीडियो