Bank KYC Update : अगर आपका बैंक में है खाता, तो जल्दी से कर ले ये काम, नहीं तो हो सकती है ये परेशानी, RBI ने जारी किया अलर्ट...

Bank KYC Update: If you have an account with the bank, then do this work quickly, otherwise it may be a problem, RBI has issued an alert... Bank KYC Update : अगर आपका बैंक में है खाता, तो जल्दी से कर ले ये काम, नहीं तो हो सकती है ये परेशानी, RBI ने जारी किया अलर्ट...

Bank KYC Update : अगर आपका बैंक में है खाता, तो जल्दी से कर ले ये काम, नहीं तो हो सकती है ये परेशानी, RBI ने जारी किया अलर्ट...
Bank KYC Update : अगर आपका बैंक में है खाता, तो जल्दी से कर ले ये काम, नहीं तो हो सकती है ये परेशानी, RBI ने जारी किया अलर्ट...

Bank KYC Update :

 

नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार और बैंकिंग सेक्टर के रेग्युलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) की उन ऑपरेटिव अकाउंट्स पर नजर है जिसमें मोटा बैंक बैलेंस है लेकिन इन खाताधारकों ने अब तक अपना केवाईसी नहीं कराया है। इस कवायद के जरिए ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन खातों को लेकर कोई जोखिम तो नहीं है। (Bank KYC Update)

जून 2023 तक केवाईसी जरुरी

सरकार के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जून 2023 तक सभी बैंकों को अपने अकाउंटहोल्डर्स के समय समय पर किए जाने वाले केवाईसी अपडेट को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के चलते RBI ने मार्च 2022 तक नॉन-केवाईसी कम्पलायंट अकाउंट के फ्रीज किए जाने पर रोक लगा दी थी। लेकिन इस समय सीमा के खत्म हो जाने के बाद बार बार बैंकों की ओर से अपील करने के बावजूद अकाउंहोल्डर्स अपना केवाईसी अपडेट नहीं करा रहे हैं। (Bank KYC Update)

बैंक मांगेगे RBI से सफाई

वहीं एक दूसरे बैंक अधिकारी ने कहा कि अभी तक यह साफ नहीं है कि लेंडर (बैंक) इन अकाउंट्स को आंशिक रूप से अपने दम पर फ्रीज कर सकते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम RBI से सफाई मांगेंगे। जिसमें RBI से यह जानने की कोशिश करेंगे कि क्या RBI के पास कोई ऐसी गाइडलाइंस पेंडिंग है। जिसमें बैंक बिना KYC अपडेट अकाउंट को फ्रीज कर सकते हों। (Bank KYC Update)

KYC की प्रक्रिया को सरल बनाने की कवायद

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए केवाईसी की प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रस्ताव दिया था। वित्त मंत्री ने मौजूदा समय में सभी के लिए एक जैसे नियम की जगह रिस्क बेस्ड अप्रोच को अपनाने पर जोर दिया था। वित्त मंत्री ने कहा था कि फाइनेंशियल सेक्टर के रेग्युलेटर्स को डिजिटल इंडिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से बेहतर केवाईसी सिस्टम अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। (Bank KYC Update)