CG नये साल के जश्न पर रोक BIG NEWS : कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते खतरे ने लगाई पाबंदी….फीका रहेगा New Year…इस जिले में पार्टी-कार्यक्रम पर लगाया गया सख्ती से प्रतिबंध…..बढ़ते कोरोना को लेकर बड़ा फ़ैसला….देखे आदेश……




........
रायगढ़ 30 दिसंबर 2021- छत्तीगढ़ में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान से बचाव के लिए जहां राज्य सरकार ने कमर कस ली है, वही एक दिन बाद नये साल के आगाज में होने वाली पार्टियों पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने का आदेश जिला स्तर पर कलेक्टर जारी कर रहे हैं।
रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने आज आदेश में संशोधन करते हुए नये साल के अवसर पर होटलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली पार्टियों पर तत्कला प्रभाव से प्रतिबंध का आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि ओमिक्रान के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि एक स्थान पर किसी भी हालत में भीड़ एकत्र ना हो सके। वहीं आदेश में यह भी कहां गया है कि यदि कोरोना गाईड लाईन और प्रतिबंध का उल्लंघन करते कही भी पाया जाता है, तो उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की की चेतावनी भी दी गयी है।
आपको बता दें कि कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कोविड-19 एवं नये वेरिएण्ट ओमिक्रान के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नववर्ष के उपलक्ष्य में होटलों एवं सार्वजनिक स्थानों में पार्टी के आयोजन को प्रतिबंधित किया है। उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 सहपठित एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1987 यथा संशोधित 2020 एवं भारतीय दण्ड संहिता 1960 की धारा 188 के तहत अंतर्गत विधि अनुकूल कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।