सोन सरपंच पति अशोक केवट के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला सोन में पदस्थ नमीत पाटले के विरुद्ध शिक्षिकीय कार्य में लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण बिलासपुर जिलाधीश से की गई थी शिकायत 10 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने आदेश हुआ जारी पढ़ें पूरी खबर

सोन सरपंच पति अशोक केवट के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला सोन में पदस्थ नमीत पाटले के विरुद्ध शिक्षिकीय कार्य में लंबे समय से अनुपस्थित रहने  के कारण बिलासपुर जिलाधीश से की गई थी शिकायत 10 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने आदेश हुआ जारी पढ़ें पूरी खबर
सोन सरपंच पति अशोक केवट के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला सोन में पदस्थ नमीत पाटले के विरुद्ध शिक्षिकीय कार्य में लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण बिलासपुर जिलाधीश से की गई थी शिकायत 10 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने आदेश हुआ जारी पढ़ें पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला सोन में पदस्त शिक्षक नमीत पाटले वर्ग-3 बहुत लम्बे समय से स्कूल से नदारत है जिसको लेकर गांव के बच्चो के पालको ने सरपंच पति अशोक कैवर्त के समक्ष बच्चो कि पढाई और भविष्य को लेकर चिन्ता जाहिर किया था और कई बार सरपंच द्वारा शिक्षक को स्कूल आने बच्चो के भविष्य के साथ खेलवाड़ ना करने का निवेदन भी किया गया था किन्तु वो स्कूल आते ही नहीं थे तब 
सरपंच, ग्राम पंचायत सोन मस्तूरी का 
 शिकायतकर्ता सरपंच, ग्राम पंचायत सोन मस्तूरी के द्वारा नमीत पाटले शि. वर्ग-3 शास.प्रा.शा.सोन के विरूद्ध शिक्षिकीय कार्य में अनुपस्थित रहने संबंधी शिकायत
कलेक्टर बिलासपुर के समक्ष किया गया है। जिसमे बिलासपुर जिलाधीश ने त्वरित एक्शन लेते हुए जाँच कर उचित कार्यवाही करने का आदेश जारी किया गया है अतः आप उक्त स्कूल का अलग-अलग दिवस में निरीक्षण कर प्रतिवेदन अभिमत सहित कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 10 दिवस के भीतर
 मालूम हो कि सोन सरपंच पति अशोक केवट के द्वारा बिलासपुर जिलाधीश से मिलकर शिक्षक की शिकायत की गई थी यह वही शिक्षक हैं  जो काफी लंबे समय से स्कूल से नदारद रहे हैं यह वही शिक्षक हैं जिनको बच्चों की भविष्य की कोई परवाह नहीं है यह वही शिक्षक हैं जिनको अधिकारियों से कोई डर नहीं लगता जिनके ऊपर अब गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है