Atal Pension Yojana : 7 रुपये प्रतिदिन की सेविंग से रिटायरमेंट के बाद भी होगी मौज! हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये की पेंशन, जाने योजना जुड़ी पूरी डिटेल...
Atal Pension Yojana: You will have fun even after retirement by saving Rs 7 per day! You will get a pension of Rs 5000 every month, know the complete details related to the scheme... Atal Pension Yojana : 7 रुपये प्रतिदिन की सेविंग से रिटायरमेंट के बाद भी होगी मौज! हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये की पेंशन, जाने योजना जुड़ी पूरी डिटेल...




Atal Pension Yojana :
नया भारत डेस्क : Atal Pension Scheme बुढ़ापे में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने 2015 में अटल पेंशन योजना शुरू की। आप सिर्फ 210 रुपये हर महीना जमा कर रिटायरमेंट के बाद यानी 60 साल के बाद हर महीने अधिकतम 5,000 रुपये पेंशन पा सकते हैं। सरकार की इस योजना में हर महीने गारंटी पेंशन मिलती है। इसमें आप अपनी निवेश की क्षमता और रिटायरमेंटके बाद मिलने वी पेंशन के आधार पर निवेश कर सकते हैं। (Atal Pension Yojana)
इस योजना में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है जरूरी नहीं की वो असंगठित क्षेत्र का हो। अटल पेंशन योजना के तहत आप अगर हर दिन सिर्फ 7 रुपये की बचत कर 60 साल के बाद 5000 रुपये की मासिक पेंशन सुनिश्चित कर सकते हैं। चलिए जानते हैं आपको क्या करने की जरूरत है। (Atal Pension Yojana)
हर महीने कितना करना होगा निवेश?
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (Pension Fund Regulatory and Development Authority) के मुताबिक अगर आपकी उम्र 18 साल हो और आप हर दिन 7 रुपये की बचत करते हैं तो आपके पास महीने के अंत में 210 रुपये होंगे। अगर आप हर महीने 210 रुपये 42 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 5000 रुपये की मासिक पेंशन पा सकते हैं। (Atal Pension Yojana)
वहीं अगर आपकी उम्र 25 साल है तो आपको हर महीने 5000 रुपये का पेंशन पाने के लिए 35 साल तक 376 रुपये प्रति माह का निवेश करना होगा। वहीं अगर आप 30 साल के हैं तो आपको हर महीने 5000 रुपये का पेंशन पाने के लिए 30 साल तक 577 रुपये प्रति माह का निवेश करना होगा। (Atal Pension Yojana)
किस उम्र में कितना करना होगा निवेश?
चलिए आपको चार्ट के माध्यम से बताते हैं कि आपको 5000 रुपये की मासिक पेंशन पाने के लिए किस उम्र में प्रति माह कितना निवेश करना होगा।
अटल पेंशन योजना की नियम और शर्तें
- अगर आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच तक है तो आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
- आपको अपने 60 साल तक निवेश करना होता है।
- अगर सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन उसके पति या पत्नी को दिया जाता है। अगर दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन का पैसा नॉमिनी को दिया जाता है।