अग्निपथ: जो लोग अपने देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं ऐसे लोगों को देशभक्त कहा जाता है.

Agneepath: People who dedicate their lives for

अग्निपथ: जो लोग अपने देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं ऐसे लोगों को देशभक्त कहा जाता है.
अग्निपथ: जो लोग अपने देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं ऐसे लोगों को देशभक्त कहा जाता है.

NBL, 19/06/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Agneepath: People who dedicate their lives for the service of their country are called patriots.

आज देश के बहुत से नौवजवान युवक व युवती देश भक्त व देश भक्ति की परिभाषा ही नहीं समझ पा रहे हैं, जबकि भारत देश भक्त व देश भक्ति के कारण ही आज भारत देश स्वतन्त्र है, नहीं तो भारत देश गुलामियो के जंजीर में जकड़े हुए थे, देश के कितने लोगों ने अपनी प्राण की आहुति दे दिया अपने देश के रक्षा के लिए बलिदान हो गये, तब कही जाकर आज चैन की साँस ले पा रहे हैं,  और इतने कम समय में हम लोग भारत माँ मातृ भूमि के बलिदान वीर सपूतों के वीरगती को भूल रहे है ये देश के लोगों का और देश के नौवजवानो का दुर्भाग्य नहीं है तो क्या है, पढ़े विस्तार से... 

आज जो अग्निपथ योजना भारत सरकार व देश के तीनो सेना संस्थानो के द्वारा जारी की गई वह भी हमारे देश के नवयुवको के लिए सौभाग्य की बात है, जो सेना मे प्रवेश कर कई प्रकार के उनके उज्जवल भविष्य है, और साथ मे एक देश सेवा करने का सम्मान देश के लोगों के द्वारा। 

आज जो बेरोजगार युवक पढ़ लिख कर खुद अपने आप मे बोझ बना बैठा है, एक रुपये जेब में नहीं है, उनके लिए तो ये अग्निपथ योजना कारगर शाबित होगा जो देश सेवा के साथ- साथ उनके खुद के बैंक वैलेंस मजबुत होंगे किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगा और उनके माता व पिता का बोझ भी हल्का हो जाएंगे और इन अग्निवीर जवानों के द्वारा सुखी जीवन जी सकता है, जिस प्रकार से भारत सरकार इन जवानो को आफर दे रहे हैं। 

देश के इन नौजवानो को क्या हो गया है, जो हिंसा में उतर आये है, जो देश के रक्षा के लिए जाना चाहिए व गर्व महसूस करना चाहिए की सरकार कम से कम देश सेवा करने का मौका तो दे रही है हम लोगों को  कुछ सहायता भी तो कर रही है सरकार जो हमे सबल बना रहे हैं। तो उल्टा आज रेलगाड़ी व बस व पुलिस थाने व पुलिस कर्मी व देश के बहुत से प्राईवेट वाहन जला रहे हैं, उग्र हिंसा कर रहे हैं, अगर इस हिंसा में पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया तो क्या उनको नौकरी के लायक रह पायेगे, जीवन भर दाग लग जायेंगे और धोबी के गधहा न घर की ना ही घाट की कहावत जैसे होगी इनके हाल हो जाएंगे इस हिंसा करने वाले लोगों की, फिर कर लेना सरकारी नौकरी। 

अगर आप लोग फौज में जाना चाहते हैं, और इस हिंसा में शामिल नहीं है तो अग्निपथ योजना में जायें और अग्निवीर बने, और अपने इर्द गिर्द दोस्तों को भी प्रोत्तासाहित करें, और जो फौज मे जाने की काबिलयत होती है, उसका अभ्यास करें चुस्त दुरुस्त बने, और अपने गाँव, शहर व देश का नाम रोशन करे। पहले आजमाओ तो अग्नि पथ योजना को और अग्निवीर सपूत बनों। 

एक सच्चा देशभक्त वह है जो अपने देश की स्थिती सुधारने में जितना हो सके उतनी कड़ी मेहनत कर अपना पुर्ण योगदान दे सके। एक सच्चा देशभक्त न केवल अपने देश के निर्माण की दिशा में काम करता है बल्कि उसके आस-पास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करता है।

वृक्ष हों भले खड़े,
हों घने हों बड़े,
एक पत्र छाँह भी,
माँग मत, माँग मत, माँग मत,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।

तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।

यह महान दृश्य है,
चल रहा मनुष्य है,
अश्रु स्वेद रक्त से,
लथपथ लथपथ लथपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।