ट्रोलर ने Genelia को कहा 'वल्गर और चीप' तो पति Riteish Deshmukh ने दिया मुंहतोड़ जवाब.... Preity Zinta का हाथ चूमने वाला वीडियो देख ट्रोलर ने कहा पत्नी Genelia D'Souza पर फोकस करो.... Riteish Deshmukh ने दिया मज़ेदार जवाब.....




डेस्क। जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख हाल ही अरबाज खान के शो 'पिंच' के दूसरे सीजन में गेस्ट बनकर पहुंचे। यहां अरबाज ने जब उस सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र किया, जिसमें वाइफ जेनेलिया को ट्रोलर ने 'बेशर्म, अश्लील और चीप आंटी' कहा था, तो जेनेलिया के होश उड़ गए। रितेश भी हैरान रह गए, पर उन्होंने ट्रोलर को करारा जवाब दिया। उस पोस्ट पर ट्रोलर ने कॉमेंट किया था, 'बेशरम, चीप और अश्लील आंटी हमेशा ओवरएक्टिंग करती है। ये तुम्हारे चेहरे पर सूट नहीं करता।'
यह कॉमेंट सुनकर जेनेलिया अवाक रह गईं। उन्होंने अरबाज से कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि घर पर उसका दिन सही रहा होगा। उम्मीद करती हूं कि वह ठीक होगा। मुझे लगता है कि वह बहुत निराश है, बेचारा।' इसके बाद रितेश अरबाज खान से उस कॉमेंट को लिखने वाले यूजर का नाम पूछते हैं। जब अरबाज बताते हैं कि उसका नाम यूनवर्स योगा है तो रितेश ने कहा कि उस यूजर को सच में योगा करने की जरूरत है। उसे कपालभाति, श्वशासन करने की जरूरत है।
इस दौरान उस वायरल वीडियो का जिक्र होता है जिसमें रितेश प्रीति जिंटा का हाथ पकड़कर बात करते रहते हैं, उनके हाथ चूमते हैं और जेनेलिया खड़ी होकर देखती रहती हैं। इस पर एक सोशल मीडिया यूजर का कमेंट पढ़कर अरबाज़ खान ने दोनों को सुनाया जिसमें लिखा था, ये ठीक बात नहीं है, रितेश को अपनी पत्नी पर फोकस रखना चाहिए। इस कमेंट पर रितेश ने फनी कमेंट करते हुए कहा, भाईसाहब आप अपनी पत्नी पर फोकस रखो, मेरी पत्नी पर नहीं।
इसके बाद अरबाज़ ने जेनेलिया पर एक और कमेंट पढ़कर सुनाया जिसमें लिखा था, बेशरम, चीप, वल्गर आंटी हमेशा ओवरएक्टिंग। तुम्हारी उम्र को सूट नहीं करता खासकर तब जब तुम शादीशुदा हो और दो बच्चों की मां हो दादी अम्मा।यहां तक कि बच्चे भी तुम्हारी ओवरएक्टिंग से एम्बेरेस और शॉक हो जाएंगे।वो सोचेंगे, हम भी ऐसे एक्ट नहीं करते। रितेश ने कहा कि सेलिब्रिटीज को अपनी चमड़ी मोटी कर लेनी चाहिए क्योंकि वो पब्लिक फिगर हैं और अपने आपको खुद सबके सामने रख रहे हैं। मैं इसलिए ट्रोलिंग पर ज्यादा दिमाग नहीं लगाता और लिख देता हूं, लव यू टू माय फ्रेंड।