CG- ससुर निकला बहू का हत्यारा: ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी.... बहू की हत्या कर लाश को नीम पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका दिया.... हत्यारे ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के भीतर......




...
कवर्धा 4 दिसंबर 2021। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में कबीरधाम जिले के थाना पांडातराई पुलिस को बड़ी सफलता मिली। ससुर बहू का हत्यारा निकला। बहू की हत्या कर आरोपी शव को पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका दिया था। हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के भीतर पहुंचाया। मामला कबीरधाम जिले के थाना पांडातराई का है। ग्राम अंधियारी खुर्द में एक महिला का शव नीम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जिस पर तत्काल थाना पांडातराई प्रभारी के द्वारा थाने से टीम रवाना किया गया। जिस पर टीम को मामला हत्या का प्रतीत होने से परिजनों के समक्ष पंचनामा कार्यवाही कर शव को पी.एम. के लिए रवाना किया गया।
विवेचना दौरान पी.एम. रिपोर्ट में सस्पेक्टेड मर्ग होना पाया गया। जिस पर कबीरधाम एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे तथा एसडीओपी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पांडातराई सुशील मलिक के द्वारा विशेष टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान विवेचना के संदेह के आधार पर मृतिका के ससुर से पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार किया गया तथा पारिवारिक विवाद के चलते हत्या कर शव को नीम के पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका कर पुलिस एवं ग्राम वासियों को गुमराह करने का प्रयत्न किया गया। आरोपी दशरथ चंद्रवंशी पिता स्वर्गीय कौदा चंद्रवंशी, उम्र 75 वर्ष साकिन अंधियारी खुर्द थाना पांडातराई जिला कबीरधाम के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा- 302, 201, I. P. C. के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर सलाखों के भीतर पहुंचाया गया है।