CG- 10वीं की छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म: 3 माह से तलाश रहे थे..... थाने से 5 किमी दूर बंधक मिली.... नाबालिग को भगाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार........




...
बिलासपुर। नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा कर बलात्कार करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका को भगाकर 3 महीने तक अपने कब्जे में रखकर शारीरिक शोषण करता रहा था। बिलासपुर में 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा को अगवा कर उससे दुष्कर्म किया गया। लड़की तीन माह से लापता थी। परिजन और सामाजिक संगठन उसे तलाश करने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे थे। पुलिस जांच कर रही थी। टीमें बनाकर मध्य प्रदेश तक लड़की की तलाश की जा रही थी, लेकिन आरोपी ने उसे पुलिस की नाक के नीचे ही बंधक बना रखा था। थाने से महज 5 किमी दूर लड़की को एक मकान से बरामद किया गया। सरकंडा के माता चौरा के पास रहने वाले अविनाश साहू (22) को गिरफ्तार किया गया है।
16 वर्ष की नाबालिक लड़की को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजू लता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन द्वारा प्रकरण के अपहृत बालिका की बरामदगी एवं अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु टीम गठित किया गया गठित टीम द्वारा नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु संदेही आरोपी अविनाश साहू के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल खंगाल आ गया।
आरोपी विभिन्न मोबाइल बदलकर अलग-अलग जगह में पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए लुक छिप रहा था ,पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिला की प्रकरण के आरोपी अविनाश साहू नाबालिक लड़की को बंधवापारा सरकंडा के किराए के मकान में रखकर छिपा हुआ है जिसकी सूचना पर सिविल लाइन पुलिस द्वारा उक्त पते पर जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका को आरोपी अविनाश साहू के कब्जे से बरामद कर आरोपी अविनाश साहू को हिरासत में लेकर आरोपी अविनाश साहू को नाबालिग लड़की का शारीरिक शोषण करने के आरोप में धारा 376 एवं पास्को एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।