CG- दादा ने अपनी ही नातीन के साथ किया दुष्कर्म: नाबालिग पोती का किया रेप.... 7 माह की हुई गर्भवती.... फिर जो हुआ..... आरोपी दादा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.... कलयुगी दादा की काली करतूत जान उड़ जाएंगे होश........




...
बलौदाबाजार। पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दादा ने अपनी ही नातीन के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी दादा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामला थाना सिटी कोतवाली का है। थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र 47/22 धारा 376,506 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट के आरोपी – छेदूराम तुरकाने पिता कन्हैया राम उम्र 58 वर्ष निवासी दावनबोड़ थाना भाटापारा ग्रामीण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह माह जून 2021 में छेदूराम तुरकाने जो मेरे रिश्ते में पीड़िता का दादा लगतें हैं जो ग्राम गैतरा आया था एवं जब पीड़िता घर में अकेली थी तो उसका फायदा उठाकर धमकाकर उसके साथ लगातार दो बार बलात्कार किया एवं किसी को बताने पर जान से मारने कि धमकी दिया था। जिससे पीड़िता 07 माह की गर्भवती हो गयी।
इस पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलाश किया गया। मुखबीर की सूचना पर आरोपी का पता चलने पर आज दिनांक 21.01.2022 को आरोपी छेदूराम तुरकाने निवासी दावनबोड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि मेघनाथ बंजारे, मनिक बंजारे एवं पेट्रोलिंग पार्टी का योगदान रहा।