पंडरिया के वार्ड क्रमांक 13 में 7 घंटे से फंसे हुए दो मवेशी को अकेले युवक के द्वारा सुरक्षित निकाला गया....




नगर पंचायत पंडरिया व प्रशासन की मायूसी के चलते रोजाना तीन से चार मवेशी दलदल में फसकर मरने को है मजबूर
पंडरिया, नगर पंचायत पंडरिया के वार्ड क्रमांक 13 नया बाजार से आदिवासी नयापारा रोड जोकि नगर व आसपास के गांवों के मवेशियों का चारागाह की ओर जाने का एकमात्र रास्ता है जहां से सैकड़ों की संख्या में किसान भी अपनी खेती किसानी करने रोजाना आते जाते हैं व वार्ड क्रमांक 13 का बस्ती भी इसी रास्ते से चल कर जाया जाता है साथ ही आदिवासी नयापारा जो कि वार्ड क्रमांक 13 के अंतर्गत आता है जहां सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग निवास करते हैं ये रास्ता दलदल से भरा हुआ है
नगर पंचायत पंडरिया व प्रशासन की अनदेखी के चलते दलदल जानलेवा साबित हो रहा है कल कहीं कोई आदमी या बच्चा इस दलदल में फंस जाए तो देश और प्रदेश में हाहाकार मच जाएगा अभी मवेशी फंस रहे हैं तो किसी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है ना ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं स्थानी किसानों के द्वारा बताया गया मंगलवार सुबह 8:00 से 9:00 बजे के बीच में दलदल में 2 गोवंशीय मवेशी फंस गए जिसे शाम 4:00 बजे बेजुबान सेवा समिति के प्रमुख सदस्य जो कि अचानक घूमने गया था और देखा कि मवेशी फंसे हुए हैं उन्हें तनिष्क तिवारी के द्वारा दो ढाई घंटे मशक्कत कर अकेले मवेशियों को दलदल से बाहर निकाला गया दोनों मवेशी सुरक्षित हैं ।