*तहसील युवा साहू संघ अध्य्क्ष नरोत्तम साहू के नेतृत्व में स्व.दुर्गा साहू को न्याय दिलाने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम से पंडरिया थाना में ज्ञापन दिया*

*तहसील युवा साहू संघ अध्य्क्ष नरोत्तम साहू के नेतृत्व में स्व.दुर्गा साहू को न्याय दिलाने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम से पंडरिया थाना में ज्ञापन दिया*

 आज 07,07,2021को युवा तहसील साहू संघ पंडरिया ने नाबालिक दुर्गा साहू स्थान तोरवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत महमंद (लालखदान)की बेटी के साथ कुछ दरिंदों ने गैंग रेप कर जान से मार दिया है इन दरिंदों को फाशी की सजा दे यह मांग करते हुवे आज पंडरिया तहसील युवा साहू संघ ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम से पंडरिया थाना में ज्ञापन दिया 

          युवा तहसील साहू संघ के अध्यक्ष नरोत्तम साहू ने कहा कि इन दरिंदों को फांसी की सजा होनी चाहिए  

       और साथ में युवा साहू संघ के अन्य साथी उपस्थित रहे -जलेश्वर (जल्लू साहू जी )जिला पंचायत सभापति प्रतनिधि ,संदीप साहू नगर पंचायत सभापति प्रतिनिधि,शैलेन्द्र साहू,अमृत साहू,हरि साहू महामंत्री तहसील साहू संघ पंडरिया, लखन साहू कर्मा सेना अध्यक्ष तहसील साहू संघ पंडरिया,शुदर्शन साहू, धन्नू साहू,जयकिशन साहू,गोकुल साहू, श्रवण साहू ,सुनील साहू,महावीर साहू,नवधेश साहू,मोहन साहू,संदीप साहू,मोहन साहू,छवि साहू,दिनेश साहू,घनश्याम साहू,और युवा साहू समाज पंडरिया