परिजन पुलिस को करते रहे धन्यवाद: ढाई साल के लापता बच्चे को 1 घंटे के अंदर ढूंढकर खुर्सीपार पुलिस ने परिजन को लौटाया....... बच्चे को पाकर परिजन के चेहरे पर आयी मुस्कान........

परिजन पुलिस को करते रहे धन्यवाद: ढाई साल के लापता बच्चे को 1 घंटे के अंदर ढूंढकर खुर्सीपार पुलिस ने परिजन को लौटाया....... बच्चे को पाकर परिजन के चेहरे पर आयी मुस्कान........


दुर्ग। ढाई साल के लापता बच्चे को 01 घंटे के अंदर ढूंढकर खुर्सीपार पुलिस ने परिजन को लौटाया। बच्चे को पाकर परिजन के चेहरे पर मुस्कान आयी।

 

आज दिनांक 08.07.2021 को लगभग 02.30 बजे ढाई साल का नाबालिक बच्चा मास्टर हिमाशु पाण्डेय खेलते खेलते घर से निकलकर परिजन के नजरो के सामने से दुर चला गया। बच्चे के न दिखने पर परिजन आसपास पता तलाश करते रहे। वं सूचना खुर्सीपार पुलिस को दिए तत्काल खुर्सीपार पुलिस सख्ते पर आयी एवं 01 घंटे के अंदर आखिर कार बच्चे को मिले हुलिया के अनुसार ढुढकर परिजन को सौपा बच्चे को पाकर परिजन खुर्सीपार पुलिस को धन्यवाद करते रहे । 

 

इस महत्वपूर्ण कार्य मे खुर्सीपार पेट्रोलिंग आरक्षक रमेश पाण्डेय, राकेश अन्ना एवं प्रदीप यादव टीम का विशेष योगदान रहा।