एक ही रात में तीन घरो से चोरी करने वाले आरोपी पकड़ा गया ।  •संदेह के आधार पर कड़ाई से पूछ ताछ पर चोरी के आरोपी महज 06 घंटो में पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा • गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल। 

एक ही रात में तीन घरो से चोरी करने वाले आरोपी पकड़ा गया ।     •संदेह के आधार पर कड़ाई से पूछ ताछ पर चोरी के आरोपी महज 06 घंटो में पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा    • गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल। 

  थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा क्षेत्राअंतर्गत जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के द्वारा दिये निर्देशानुसार, नरेन्द्र कुमार बेंताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी मुकेश यादव के द्वारा दिनांक 17/09/21 को ग्राम अंजोरदास टंडन निवासी सोनपुरी के द्वारा चोरी की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 310/2021 धारा 457,380 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले के गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी पंडरिया के कुशल नेतृत्व में आरोपीयों का पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित किया गया जो टीम के द्वारा आरोपी तारनदास पिता चैतूराम पात्रे उम्र 45 वर्ष साकिन सोनपुरी थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को महज 06 घंटो में खोज निकाला और पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पुछताछ किया जो जुर्म स्वीकार किये कि उक्त दोनो आरोपी को आज दिनांक 17/09/21 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । इस कार्य में सउनि0 पंचराम वर्मा, प्र0आर0 हुलार सिंह, आर0 ओमप्रकाश धुर्वे, प्रभाकर बंछोर एवं डायल 112 के स्टॉप ईश्वर चंद्रवंशी व चालक सुरेश चंद्राकर का योगदान रहा ।