छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन द्वारा अभिनेत्री कंगना का पुतला दहन.... थाना घेराव कर FIR की मांग......

छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन द्वारा अभिनेत्री कंगना का पुतला दहन.... थाना घेराव कर FIR की मांग......

आज दिनाक 22/11/2021 छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री दलजीत सिंह चावला के नेतृत्व में एक्सप्रेसवे ब्रिज, देवेंद्र नगर, रायपुर के पास अभिनेत्री कंगना रनौत का पुतला दहन किया गया और गंज थाना, श्री गुरु गोबिंद सिंह चौक का घेराव कर एफआईआर की मांग की गई अगर थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर नही करने पश्चात एसपी कार्यालय में जाकर कार्यालय का घेराव करेगे और अभिनेत्री को मिला पद्मीभूसन अवार्ड को वापस लेने की मांग प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की गई इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य की महामहिम राज्यपाल महोदया को गयापन दिया जायेगा संगठन द्वारा आश्वासन दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित छत्तीसगढ सिक्ख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री दलजीत सिंह चावला जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री लवली सिंह अरोरा जी, उपाध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह टोनी जी, श्री गुरमीत सिंह जी, श्री बंटी गुरदात्ता जी, श्री अवनीत सिंह जी, श्री हनी सिंह जुनेजा जी, सचिव श्री गुरभेज सिंह जी, श्री गुरुचरण सिंह जी, श्री रंजीत सिंह जी, श्री बंटी चावला जी, जिला अध्यक्ष श्री मोनू सलूजा, महासचिव श्री नवनीत सिंह भाटिया जी और संगठन के पदाधिकारी गण शामिल हुए।