7 लोगों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा... तेज रफ्तार बस खाई में गिरी... सगाई में शामिल होने जा रहा था दुल्हन का परिवार... मचा कोहराम... 7 यात्रियों की मौत और 45 घायल.....
7 people killed 45 injured bus accident last night bus fell off cliff driver negligence Andhra Pradesh 7 people killed and 45 injured in a bus accident last night in Chittoor




..
Chittoor Bus Accident: आंध्र प्रदेश के चित्तूर में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां बीती रात एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बीती रात भीषण बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए। तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में ड्राइवर की लापरवाही से बस के चट्टान से 100 फीट गहरी खाई में गिर जाने से यह भीषण हादसा हुआ। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में कई बच्चे एवं महिलाएं भी हैं। बस में सवार दुल्हन के परिवार के लोग और रिश्तेदार सगाई समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। दुर्घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की। रात होने की वजह से लोगों को इसमें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार तड़के तक रेस्क्यू कार्य पूरा कर लिया गया। पहले सगाई की रस्म के लिए 50 से अधिक लोग बस में सवार होकर तिरुपति जा रहे थे लेकिन कथित तौर पर बस ड्राइवर ने एक मोड़ को पार करते समय नियंत्रण खो दिया और बस नीचे खाई में गिर गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए लोग दुल्हन पक्ष के थे। दुल्हन के परिवार के लोग और रिश्तेदार बस में सवार थे। वे लोग धर्मावरम के राजेंद्र नगर से निकले थे। बस में सवार लोगों ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हादसे में बस के ड्राइवर नाभि रसूल और क्लीनर की भी मौत हो गई। (Andhra Pradesh, 7 people killed and 45 injured in a bus accident last night in Chittoor)