मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 03 आरोपी चोर को बोड़ला पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से चोरी गया हीरो साइन मोटरसायकल क्रमांक सी.जी. 09 जे.ए. 4704 कीमती 35,000/ रुपये व घटना में प्रयुक्त 01 एच.एफ. डीलक्स मोटरसायकल क्रमांक सी.जी. 09 जे.एल. 7779, कीमती 30,000/ हजार रुपये को पुलिस ने किया जप्त। अपराध के खिलाफ थाना बोड़ला पुलिस कि कार्यवाही लगातार जारी।



कबीरधाम, प्रार्थी मनमोहन अवस्थी निवासी बोड़ला के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। कि दिनांक- 23/24-09-2021 के दरमियानी रात को मेरे घर के सामने खड़े मेरे मोटरसायकल हीरो साइन क्रमांक सी.जी. 09 जे. ए. 4704 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा थाने में गठित टीम को उक्त आरोपी के पता तलाश हेतु लगाया गया साथ ही विश्वसनीय मुखबीरो से चर्चा कर चोरी गए मोटरसाइकिल के विषय में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सूचना प्रदान करने कहा गया। मुखबीर के प्राप्त सूचना पर संदेही 01 कमल सिंह पिता समारू पंडाम, उम्र 30 वर्ष साकिन अमनारा,02 भागबली पिता समारू पंडाम उम्र 35 वर्ष साकिन अमनारा,03 ईश्वर पिता रामजी धुर्वे उम्र 35 वर्ष साकिन अमनारा थाना बोड़ला जिला कबीरधाम से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी गया मोटरसाइकिल हीरो साइन क्रमांक सीजी 09 जे.ए. 4704 कीमती 35,000/ रुपये व घटना में प्रयुक्त 01 एच.एफ. डीलक्स मोटरसायकल क्रमांक सीजी 09 जे.एल. 7779 कीमती 30,000/ हजार रुपये को गवाहों के समक्ष आरोपियों से कब्जा पुलिस लेकर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में थाना बोड़ला टीम का सराहनीय योगदान रहा।