अजब प्रेम की गजब कहानी: अरबपति का अपनी से आधी उम्र की लड़की पर आया दिल!.... 65 साल के बुजुर्ग अरबपति ने 32 साल छोटी लड़की से हुआ प्यार.... अब पत्नी से लेने जा रहा है तलाक....

अजब प्रेम की गजब कहानी: अरबपति का अपनी से आधी उम्र की लड़की पर आया दिल!.... 65 साल के बुजुर्ग अरबपति ने 32 साल छोटी लड़की से हुआ प्यार.... अब पत्नी से लेने जा रहा है तलाक....


डेस्क। न्यूजर्सी में 65 साल के बुजुर्ग अरबपति अपनी से आधी उम्र की लड़की दिल दे बैठे हैं। आलम ये है कि यह मामला अब चर्चा का विषय बन चुका है और लोग इस पर चटकारे भी ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, 65 साल के अरबपति जॉन पॉलसन इन दिनों 33 साल की लड़की अलीना डी अल्मेडा को डेट कर रहे हैं। अलीना पेशे से इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर हैं। हालांकि, दोनों को मिले हुए ज्यादा दिन अभी नहीं हुए हैं। 

लेकिन, इसी बीच खुलासा ये हुआ है कि जॉन ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। पूरे मामले पर दोनों ने अब तक खुलकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन, चर्चाओं का बाजार गर्म है। जॉन अलीन को डेट भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जॉन और उनकी पत्नी जेनी का रिश्ता 21 साल पुराना था। लेकिन, अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि जॉन अपनी पत्नी से अलीना के कारण अलग हो रहे हैं या फिर कोई और वजह है। 

चर्चा ये है कि ये तलाक काफी महंगा होने वाला है. दरअसल, पॉलसन की कुल संपत्ति 4.7 बिलियन डॉलर यानी 346 अरब रुपए से अधिक है। माना ये भी जा रहा है कि उन्हें अपनी पत्नी जेनी को भारी भरकम रकम मुआवजे के तौर पर देनी पड़ सकती है। वहीं, अलीना के बारे में कहा जाता है कि वह न्यू जर्सी के मोंटक्लेयर में एक डाइट कंपनी चलाती हैं। दोनों की मुलाकात हाल ही में हुई और फिर एक दूसरे के करीब आ गए। चर्चा तो ये भी है कि पॉलसन एक फ्लैट लेकर अलीना के साथ कुछ दिनों से रहे हैं।