5G rollout in India:5G rollout in India: भारत में लॉन्च हो रहा है 5G नेटवर्क! जानिए आपके जीवन में कैसे ला सकता है ये बदलाव, बस करना होगा इतने दिनों का इंतजार...

5G rollout in India: 5G network is being launched in India! Know how this change can bring in your life, just have to wait for so many days... 5G rollout in India:5G rollout in India: भारत में लॉन्च हो रहा है 5G नेटवर्क! जानिए आपके जीवन में कैसे ला सकता है ये बदलाव, बस करना होगा इतने दिनों का इंतजार...

5G rollout in India:5G rollout in India: भारत में लॉन्च हो रहा है  5G नेटवर्क! जानिए आपके जीवन में कैसे ला सकता है ये बदलाव, बस करना होगा इतने दिनों का इंतजार...
5G rollout in India:5G rollout in India: भारत में लॉन्च हो रहा है 5G नेटवर्क! जानिए आपके जीवन में कैसे ला सकता है ये बदलाव, बस करना होगा इतने दिनों का इंतजार...

5G rollout in India:

 

आप 5G इंटरनेट सेवाओं के बारे में कई सालों से सुनते आ रहे होंगे, मगर यह लोगों की पहुंच में कब होगी किसी को नहीं पता था. यहां तक कि आपने नया स्मार्ट फोन भी ले लिया होगा तो जिसमें 5G इंटरनेट की सुविधा भी होगी, लेकिन आपको  5G इंटरनेट नहीं मिलता होगा. मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां कई सालों से जोर-शोर से 5G फोन का प्रचार-प्रसार कर, बाजार में फोन बेच रही हैं। (5G rollout in India)

मगर, आपके फोन में 5G नेटवर्क नहीं आता होगा, क्योंकि देश में 5G नेटवर्क की सुविधा नहीं है. मगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही लोगों को 5G नेटवर्क की सुविधा मिल सकती है. कंपनियां फिलहाल दस शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं क्योंकि इन शहरों में 4जी ग्राहकों की संख्या काफी है और ग्राहक 5जी सपोर्ट वाले मोबाइल फोन के साथ तैयार है।

देश में 5जी सेवाओं का मजा लेने वाले लोगों को साल 2023 तक का इंतजार करना पड़ सकता है। दूरसंचार उपकरण निर्माताओं का कहना है कि शीर्ष 10 शहरों में 5जी नेटवर्क सेवाओं का उपयुक्त कवरेज तैयार होने में छह से आठ महीने लग सकते हैं। कवरेज की मात्रा दूरसंचार कंपनी की रणनीति के आधार पर अलग-अलग होगी। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनी किन शहरों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती है। (5G rollout in India)

आमतौर पर कवरेज किसी शहर के एक चौथाई से आधे हिस्से तक अलग-अलग हो सकती है। यह कंपनियों पर निर्भर करेगा कि उनकी उनकी नजर अधिक कवरेज पर है या वह कम कवरेज के साथ अधिक शहरों में शुरू करना चाहती हैं। दूरसंचार गियर बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अनुमानित लक्ष्य शीर्ष 10 शहरों में उचित कवरेज देना है। इसके लिए 30 हजार टावरों पर रेडियो एवं उपकरण स्थापित करने की आवश्यकता होगीं। यह काम 6 से 8 माह में किया जा सकता है।

सूत्रों का कहना है कि कंपनियां फिलहाल इन दस शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं क्योंकि इन शहरों में 4जी ग्राहकों की संख्या काफी है और ग्राहक 5जी सपोर्ट वाले मोबाइल फोन के साथ तैयार हैं। इसके बाद 5जी संभावित उपयोगकर्ताओं की संख्या आती है।

इसका मतलब यह हुआ कि फिलहाल 2 से 24 लाख रेडियो उपकरणों की आपूर्ति करने की आवश्यकता है।दूरसंचार कंपनियां जिन शीर्ष 10 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रही हैं, इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं। भारत में अगर 5G नेटवर्क को फैलाना संभव बनाना है तो दूरसंचार कंपनियों को टेक्नोलॉजी को उपभोक्ताओं और नेटवर्क वाहकों के लिए वित्तीय रूप से सरल बनाना होगा। (5G rollout in India)