संवेदनशील इलाके में लगे स्वास्थ्य शिविर में 149 ग्रामीणों को मिला लाभ..चांदामेटा के जन चौपाल में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर

संवेदनशील इलाके में लगे स्वास्थ्य शिविर में 149 ग्रामीणों को मिला लाभ..चांदामेटा के जन चौपाल में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर
संवेदनशील इलाके में लगे स्वास्थ्य शिविर में 149 ग्रामीणों को मिला लाभ..चांदामेटा के जन चौपाल में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर

बस्तर 13 मई। जिले के दूर दराज और संवेदनशील इलाकों के जरूरतमंद लोगों को बीमारियों से बचाने एवं उपयुक्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जन चौपाल मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कोलेंग के निकट , छिंदगुर प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले चांदामेटा ग्राम में जिला कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशन में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 50 गम्भीर मरीज व 99 समान्य मरीज सहित 149 लाभार्थियों की विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गयी। और आवश्यकतानुसार दवाओं का वितरण भी किया गया। 

जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों को बीमारियों की जांच और इलाज की सुविधा मिलने पर कलेक्टर रजत बंसल ने कहा,"जिले के अंतिम लाभार्थी तक पहुँचने हेतु ज़िला प्रशासन प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से एक ही जगह पर स्वास्थ्य समस्याओं की जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज़ों का उपचार, स्वास्थ्य क्षेत्र में जिले की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।“ 

 

इस बारे में सीएमएचओ डॉक्टर आर.के.चतुर्वेदी ने बताया: "जिले में मलेरिया, कुपोषण, रक्त की कमी, सर्दी खांसी जैसे संचारी-गैर संचारी बीमारियों पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दूरस्थ इलाके में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। दरभा विकासखंड के अंतर्गत पहाड़ी इलाके में रहने वाले चांदामेटा के ग्रामीण जनों के लिये आयोजित शिविर में स्त्री रोग, खुजली,उच्च रक्तचाप, शुगर, मलेरिया, सर्दी खांसी,मलेरिया और कुपोषण के मरीजों की पहचान की गई। अंदरूनी इलाके में स्वास्थ्य शिविर का लाभ मिलने से ग्रामीण खुश हुए हैं।“

स्वास्थ्य शिविर में जांच के लिए आये 42 वर्षीय बुधराम (बदला नाम) ने स्थानीय बोली में बतायावह बीते 3 दिन से बुखार से ग्रसित था, कमजोरी अधिक लगने के कारण नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र नही जा पा रहा था। परन्तु ग्राम में ही इलाज की सुविधा मिल जाने पर, आज यहाँ अपनी जांच कराने आया । जांच उपरांत डॉ. ने मलेरिया रोग होने की जानकारी दी साथ ही मुझे निःशुल्क दवा देते हुए मलेरिया से बचाव की जानकारी भी दी।

 

जन चौपाल शिविर चांदामेटा में शासन के आला अधिकारी के साथ ही साथ बस्तर कलेक्टर रजत बंसल व पुलिस अधीक्षक मीणा भी कोलेंग के चांदामेटा पहुंचे और ग्रामीणों से रुबरु हुए। जन चौपाल समाधान शिविर चांदामेटा में स्वास्थ्य विभाग सहित शिक्षा विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, क्रेडा विभाग, विद्युत विभाग, पशुचिकित्सा विभाग सहित सभी विभागीय अधिकारी चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्या को सुना।