1100 मास्क व 1100 सेनेटाइजर कोरोना योद्धाओं को किए वितरित



भीलवाड़ा। जन जाग्रति सेवा संस्था मथुरा की भीलवाड़ा ईकाई की ओर से 1100 मास्क व 1100 सेनेटाइजर कोरोना योद्धाओं को वितरण किए। अध्यक्ष महेश त्रिवेदी ने बताया कि बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर से पं. आशुतोष शर्मा तथा सतीश आचार्य की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इस कार्य का शुभारंभ किया गया। शुरुआत सूचना केंद्र, भीमगंज पुलिस चौकी, सिटी कोतवाली, प्रतापनगर थाना, सिटी कंटोल रूम, ट्रैफिक कंट्रोल रूम, GRPF थाना रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी कोरोना से बचाव के लिए इनका वितरण किया गया। संस्था की ओर से गत तीन सालों से सामाजिक सेवा का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में दीपेश दत्ता, त्रिभुवन भारद्वाज, योगेश शर्मा, नितिन बुलिया, किशोर लखवानी, सुमंत बुलिया, आदि सदस्यों का सहयोग रहा।