गौरी शंकर सेवा समिति पंडरिया के द्वारा दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम नेउर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया




कवर्धा/स्वर्गीय श्री दुखीश्याम शर्मा एवं श्रीमती देवजानी शर्मा की स्मृति में गौरीशंकर सेवा समिति पंडरिया तथा आइ एम ए बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में उच्चतर माध्यमिक शाला नेउर, तहसील पंडरिया, जिला कबीरधाम में दिनांक 12 फरवरी 2023 दिन रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण महाशिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों का परीक्षण विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा किया गया तथा दवाई का वितरण निशुल्क किया गया। मरीजों के लिए उपचार एवं दवाई के पश्चात निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। लगभग 600 मरीजों ने अपना पंजीयन करवाया और उनके साथ आए लोगों को मिलाकर 1500 के लगभग लोगों की उपस्थिति स्वास्थ्य शिविर में रही। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन ग्राम पंचायत नेउर के पदाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन , खेल समिति पुलिस विभाग और उच्चतर माध्यमिक शाला नेउर के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा| कार्यक्रम में सीएमओ बी एमओ सहित डॉक्टर हरेंद्र शुक्ला , डॉक्टर श्रीकांत गिरी, डॉ आशुतोष तिवारी डॉ राजेश, डॉक्टर ओम मखीजा, डॉक्टर संतोष गेमनानी , डॉक्टर प्रतिभा मखीजा, डॉक्टर विष्णु साहू, डॉ विजय कुर्रे, डॉक्टर प्रकाश खरे, डॉ रक्षित जोगी, डॉ कुणाल बिसेन, डॉक्टर अविनाश मानिकपुरी, डॉ सतीश चंद्रवंशी, मनोज चंद्राकर जी, राकेश चंद्राकर, सरपंच, महादेव सोनी, बहादुर सोनी, पालेश्वर चंद्राकर, राकेश सोनी आशुतोष शर्मा, खेमराज दीक्षित, राजेश सिंह छतरी ,जितेंद्र शर्मा दिनेश शर्मा, विशाल शर्मा , नरेंद्र शर्मा, श्रीमती अनुराधा शर्मा वीरेंद्र शर्मा, अनुभव पांडेय , रिंकू पांडेय राजकुमार साहू , आदर्श पांडेय अनिल कुमार साहू सहित सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण महा शिविर कार्यक्रम के संयोजक प्रतीक शर्मा थे।