जिलाधीश रमेश कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा लोहारा अनुविभाग के थाना सिंघनपुरी जंगल क्षेत्र के आम जनों से रूबरू होकर जनदर्शन में सुनी समस्या।




समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु संबंधित को दिये गए निर्देश।
जनदर्शन में वनांचल ग्राम वासियों का हेल्थ चेकअप करा बीमारी के इलाज हेतु दी गई दवाइयां।
जिले के कवर्धा, लोहारा, बोड़ला, पंडरिया, अनुविभाग से जनदर्शन में कुल 44/ आवेदन प्राप्त हुए जिममें 26/ का तत्काल निराकरण किया गया।
पूर्व जनदर्शन दिनांक-16/11/2021 को आमजनों से कुल 50/ आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें 49/ का 01 सप्ताह के भीतर किया गया निराकरण।
पुलिस महानिदेशक रायपुर छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा के निर्देशन तथा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओ.पी. पाल के मार्गदर्शन में रेंज के समस्त जिलों में आमजनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनने एवं उसका तत्काल निराकरण करने के लिए पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपेक्ष्य में दिनांक-23/11/2021 दिन मंगलवार को कबीरधाम जिले के चारों अनुविभाग, कवर्धा, लोहारा, पंडरिया, बोड़ला, में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में थाना सिंघनपुरी जंगल पहुंचे जिलाधीश रमेश कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ग्रामीणों के बीच जाकर वनांचल ग्राम वासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुन तत्काल निराकरण हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए साथ ही कुछ प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित होने से उक्त शिकायत पत्रों को संबंधित विभाग तक तत्काल निराकरण हेतु भेज कर 01 सप्ताह के भीतर निराकरण कराने आश्वासन दिया गया, कबीरधाम जिले के लोहारा अनुविभाग के थाना सिंघनपुरी जंगल के जनदर्शन में उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार,बी.एम.ओ. लोहारा डॉक्टर खरसन, थाना सिंघनपुरी जंगल प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला, थाना लोहारा प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा, जिला मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी तूलिका शर्मा एवं लोहारा सिंघनपुरी क्षेत्र के सरपंच तथा अधिक संख्या में ग्रामवासी महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे। कवर्धा अनुविभाग जनदर्शन थाना सिटी कोतवाली में उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी तथा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के द्वारा आम जनों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग को अवगत करा निराकरण करने कहा गया है।
पंडरिया अनुविभाग का जनदर्शन थाना पंडरिया परिसर में उप. पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक, थाना पंडरिया प्रभारी मुकेश यादव, थाना कुंण्डा प्रभारी कपिल देव चंद्रा, थाना कुकदुर प्रभारी लव कुमार कंवर के द्वारा क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुनकर उक्त प्रकरण का निराकरण किया गया। बोड़ला अनुविभाग के थाना झलमला क्षेत्र के ग्राम समनापुर जनदर्शन पर उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल अजीत ओगार, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल पी.आर. कुजुर, थाना प्रभारी रेंगाखार, राकेश लाकड़ा, झलमला थाना प्रभारी सुमित नेताम के द्वारा वनांचल क्षेत्र वासियों की समस्याओं को जान उसका तत्काल निराकरण किया गया साथ ही ग्राम वासियों का हेल्थ चेकअप कर मौके पर उपस्थित सीएचसी हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ आर.के. रात्रे के द्वारा इलाज भी किया गया। जनदर्शन में आम जनों की शिकायतों का निराकरण किया गया। जनदर्शन में उपस्थित ग्राम कोटवारों को पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम के विषय में ज्यादा से ज्यादा ग्राम वासियों को अवगत कराने कहा गया है। जिससे जनदर्शन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए त्वरित निराकरण किया जा सके, एवं क्षेत्र को पूर्णता अपराध मुक्त बनाया जा सके। जनदर्शन में उपस्थित क्षेत्रवासी महिला/पुरुष के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने बीच पाकर बेझिझक होकर अपनी समस्याओं को रखा जा रहा है। जिसका तत्काल निराकरण होने पर खूब सराहना की जा रही है। पूर्व जनदर्शन दिनांक-16/11/2021 को आमजनों से प्राप्त कुल 50/ शिकायत प्राप्त हुआ था, जिसमें 49/ का 01 सप्ताह के भीतर निराकरण कर दिया गया है।