लूट के प्रकरण का हुआ  पर्दाफाश । लूट में उपयोग किये गये डण्डा,लोहे का राड एवं गुप्ती  जप्त

लूट के प्रकरण का हुआ  पर्दाफाश ।  लूट में उपयोग किये गये डण्डा,लोहे का राड एवं गुप्ती  जप्त

 दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

 

 कवर्धा, थाना कुंडा प्रार्थी विशाल देवांगन पिता स्व हीरा राम देवांगन उम्र 33 साल निवासी -गोपीबंद पारा पण्डरिया का दिनांक 10.02.2021 को एफआईआर दर्ज कराया कि घटना दिनांक -10.02.2021 को ग्राम कोडापुरी के गोपी राम साहू एवं ग्राम नेऊरगांव के पप्पू साहू दोनो प्रार्थी विशाल देवांगन को सेकण्ड हेण्ड मोटर सायकल बिक्री के संबंध में ग्राम कोडापुरी बुलाये विशाल देवांगन के कोडापुरी पहुंचने पर गोपी राम साहू विशाल देवांगन को अपने घर के अंदर कमरे में बंद कर दिये तथा पप्पू साहू के साथ मिलकर आंख में मिर्च पाऊडर डालकर उसके हाथ बांधकर डण्डा राड एवं गुप्ती से मारपीट किये तथा उसके जेब में रखे 61000 रूपये को लूट लिये और रूपये मांग कर आरोपी को साथ लेकर पण्डरिया गये जहां लोगो की भीड देखकर वहां से भाग गये तथा आपस में लूट के रकम को बांट कर तथा घटना बाद से फरार हो गये थे विवेचना  दौरान आरोपीयो का काफी पतातलाश किया गया कि दिनांक 12.11.2021 को सूचना प्राप्त हुआ कि प्रकरण के उक्त दोनो आरोपी अपने अपने घर आये हुये है इस सूचना पर उसके घर जाकर पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर रेड किया दोनो आरोपी अपने अपने घर में मिले जिसे लेकर थाना कुंडा लाया गया  पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये मेमोरण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त डण्डा लोहे का राड एवं गुप्ती जप्ती किया गया आरोपीयों के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने पर जेल भेजा गया।