सांसद ने अपने निधि से पंडरिया अस्पताल को दिया एम्बुलेंस मरीजों को मिलेगा एम्बुलेंस का लाभ।




पंडरिया- राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिंता करते हुए व आम जनता की परेशानियों को देखते हुए अपने सांसद निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया के लिए एक एम्बुलेंस प्रदान किया।
उन्होंने गत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में आयोजित ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम के दौरान एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनता के लिए समर्पित किया। एम्बुलेंस की सुविधा मिलने से विकासखंड के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। खासकर वनांचल क्षेत्र के लोग जिन्हें मरीजों को अस्पताल ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब उन्हें परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। इस दौरान छग गौसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष बिसेसर पटेल, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, भाजपा के जिला महामंत्री क्रांति गुप्ता, मंडल अध्यक्ष गजपाल साहू, सांसद प्रतिनिधिगण चंद्रकुमार सोनी, कल्याण सिंह ठाकुर, नवलकिशोर पांडेय, वीरेंद्र शर्मा, खेम सिंह ठाकुर, रवीश ठाकुर, पदमराज टण्डन, योगेश शर्मा, विशाल शर्मा, अनुराग सिंह ठाकुर रामकुमार यादव, रितेश ठाकुर, तुकेश चंद्रवंशी, संजय सोनी, नरोत्तम साहू, तेज प्रकाश तिवारी,चेतन तिवारी, अन्य पदाधिकारीगण, सीएमएचओ डॉ. सुजॉय मुखर्जी जी, बीएमओ डॉ. जितेंद्र वर्मा जी, डॉक्टर्स, स्टाफ सहित नागरिकगण मौजूद थे।