Chhattisgarh News : 23 ट्रेनों का परिचालन एक माह के लिए बंद करने के फैसले पर मुख्यमंत्री ने की कड़ी आपत्ति….सेक्रेट्री टू CM की रेलवे बोर्ड चेयरमैन को चिट्ठी…आदेश निरस्त कर ट्रेनों को जारी रखने का आग्रह….पढ़िए ACS ने क्या कुछ लिखा....
Chhattisgarh News Chhattisgarh News : 23 ट्रेनों का परिचालन एक माह के लिए बंद करने के फैसले पर मुख्यमंत्री ने की कड़ी आपत्ति….सेक्रेट्री टू CM की रेलवे बोर्ड चेयरमैन को चिट्ठी…आदेश निरस्त कर ट्रेनों को जारी रखने का आग्रह….पढ़िए ACS ने क्या कुछ लिखा.... Chhattisgarh News : The Chief Minister strongly objected to the decision to stop the operation of 23 trains for a month….Letter to the Secretary to the CM’s Railway Board Chairman… Chhattisgarh News




Chhattisgarh News
रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 ट्रेनों का परिचालन एक माह के लिए बंद करने के फैसले पर मुख्यमंत्री ने की कड़ी आपत्ति
मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन ट्रेनों का परिचालन यथावत जारी रखने अपर मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को लिखा पत्र
अपर मुख्य सचिव ने प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर का आदेश निरस्त कर ट्रेनों का परिचालन यथावत जारी रखने का किया आग्रह
रायपुर, 24 अप्रैल 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 लोकल रेलों का परिचालन 24 अप्रैल 2022 से बंद करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव द्वारा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लोकल रेलों का परिचालन यथावत् जारी रखने का आग्रह किया गया है।
ज्ञातव्य है कि प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा 23 अप्रैल 2022 को जारी आदेश द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 23 एक्सप्रेस तथा लोकल ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल 2022 से आगामी एक माह के लिये बंद कर दिया गया है। यह सभी ट्रेन छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत रेल मार्गों से प्रतिदिन आना-जाना करती हैं। इन ट्रेनों के परिचालन बंद करने के पूर्व यात्रियों के लिए किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र में लिखा है कि इसके पूर्व भी प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के 31 मार्च 2022 के आदेश द्वारा कुल 10 रेलों का परिचालन बंद कर दिया गया था। इन 10 रेलों में से 08 रेलें छत्तीसगढ़ राज्य के रेल मार्गों पर आवागमन (करती थी। उपरोक्त रेलों का परिचालन यथावत रखने हेतु राज्य शासन द्वारा 5 अप्रैल 2022 को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया था, किन्तु राज्य शासन के अनुरोध को अनदेखा किया गया।
अपर मुख्य सचिव ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में मध्यम एवं निम्न वर्ग के अनेक यात्री है, जो प्रतिदिन उपरोक्त रेलों से यात्रा करते हुए अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचते हैं। रेलों के बंद होने से प्रतिदिन यात्रा करने वाले छोटे-छोटे व्यवसायी, रोजगार एवं शासकीय तथा अर्द्धशासकीय सेवा से जुड़े व्यक्तियों, शालेय एवं महाविद्यालय के छात्रों आदि के जाने-आने में काफी असुविधा होगी। ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिये जाने से निश्चित रूप से ग्रीष्मावकाश में की जाने वाली यात्राओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
अपर मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी से समग्र स्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर को उनके 23 अप्रैल 2022 को जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए विषयांकित रेलों (कुल 23) का परिसंचालन बहाल किये जाने हेतु तत्काल निर्देशित करने का अनुरोध किया है।(Chhattisgarh News : The Chief Minister strongly objected to the decision to stop the operation of 23 trains for a month….Letter to the Secretary to the CM’s Railway Board Chairman…)