*केंद्र सरकार देश की किसानों के जन भावनाओं का सम्मान करते हुए तीनों काले किसान कानून तुरंत वापस ले*-आप नेता समीर खान




*अन्नदाता किसानों को सम्मान दें आतंकवादी, नक्सली कहना बन्द करें*-तरुणा साबे बेदरकर
*आम आदमी पार्टी जिला बस्तर इकाई ने समीर खान के नेतृत्व मे वर्चुअल धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया।*
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आम आदमी पार्टी किसान आंदोलन का प्रदेश व्यापी समर्थन करती है।जिसके तहत बस्तर जिले में आप नेता समीर खान के नेतृत्व में शांति पूर्ण ठंग से वर्चुअल प्रदर्शन और सभी ब्लॉकों में माननीय राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुइया उइके जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
समीर खान ने कहा कि पार्टी सभी सम्मानित किसान भाइयों और उनके परिवार के साथ है जो विगत 6 माह से केंद्र सरकार द्वारा कोरोनाकाल में अध्यादेश लाकर थोपे गये काले किसान बिल का संवैधानिक तरीके से विरोध कर रहे हैं..कई सौ किसानो ने अपने प्राण दे दिये किन्तु केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता और तानाशाह रवैय्ये पर अड़ी हुई है. केन्द्र सरकार हमारे किसान भाइयों के जायज माँग को सुनना तक बंद कर दी है उल्टा उनके विरुद्ध तमाम षड्यंत्रकारी हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रही है.हमारे प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जी अपनी व्यक्तिगत लड़ाई के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के नियम कायदा तोड़कर थाना पहुँच जाते हैं किंतु विगत 6 माह से सड़क पर बैठे किसानों के आवाज के लिए केन्द्र सरकार से बात नहीं करते।
आम आदमी पार्टी केन्द्र से माँग करती है कि हमारे देश के अन्नदाता किसानों के जायज माँग को स्वीकार करते हुए अविलम्ब तीनों किसान कानून को रद्द करे और किसानों को विश्वास में लेकर उनसे चर्चा परिचर्चा कर विमर्श कर उनके हितों को सम्पूर्ण प्राथमिकता देते हुए नया किसान बिल लेकर आये और कानून बनाये ।
आज जिला इकाई के दंति पोयम के द्वारा तोकापाल में,शिवम कुमार के द्वारा बस्तर में और समीर खान,गीतेश,ख़िरपति आदि कार्य कर्ताओं के द्वारा अपर कलेक्टर बस्तर को ज्ञापन दिया गया।