CG- 'बिहाव' में गजब का ड्रामा: धूमधाम से हो रही थी शादी.... अचानक दूल्हे पर चलने लगे लात-घूंसे.... छत्तीसगढ़ में दूसरी शादी कर रहा था दूल्हा कि आ धमकी पहली पत्नी.... कॉलर पकड़कर घसीटा.... थप्पड़ जड़े.... VIDEO वायरल......
Wedding drama in Chhattisgarh bride groom married second time threatened first wife dragged




Wedding drama in Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा। दूसरी शादी कर रहे दूल्हे की पहली पत्नी ने जमकर पिटाई कर दी। शादी समारोह में वह सात फेरे लेता कि इस बीच उसकी पहली पत्नी और उसके मायके के लोग वहां पहुंच गए और फिर लात-घूसे से उसे जमकर पीटा। तभी वहां मौजूद किसी शख्स ने पुलिस को इसकी खबर दे दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और आरोपी पति और उसके घरवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के तहत केस दर्ज किया। युवक दहेज की खातिर अपनी पत्नी को छोड़ दिया था और बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर रहा था। मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa Chhattisgarh) का है।
शादी समारोह (Wedding) के दौरान दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी गई। अचानक हुई इस घटना से शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पत्नी परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गई। लात-घूंसे और थप्पड़ चलने लगे। वहां पत्नी सहित रिश्तेदारों ने शादी कर रहे दूल्हे के साथ जमकर पिटाई कर दी। मामला जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण स्थित बड़े मठ मंदिर का है। यहां बलौदाबाजार निवासी सोम प्रकाश नारायण जायसवाल की शादी हो रही थी। इसी दौरान एक महिला कुछ लोगों को लेकर पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया। आते ही महिला ने दूल्हा बने सोम प्रकाश का कॉलर पकड़ लिया। (Wedding drama in Chhattisgarh)
विवाद बढ़ा और फिर पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। मारपीट की इस घटना के बाद पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की। दूल्हे से मारपीट करने वाली महिला की शादी 7 मई 2017 को सोम प्रकाश से सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। आरोप है कि एक सप्ताह के बाद ही ससुराल वालों ने 2 लाख रुपए और बाइक को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया। (Wedding drama in Chhattisgarh)
महीनेभर बाद ही उससे मारपीट करने लगे। हिदायत भी दी कि जब तक 2 लाख रुपए और बाइक का इंतजाम न हो जाए, वह ससुराल न आए। सोम प्रकाश नारायण जायसवाल शिवरीनारायण के बड़े मठ मंदिर में कर्नोद निवासी नंदनी जायसवाल से विवाह करने पहुंच गया। तब मंदिर परिसर में ही जमकर लात घूंसे चले। (Wedding drama in Chhattisgarh)