7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी... कर्मचारियों को इस महीने मिलेगा मोटा पैसा.... लाखों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले.... इस दिन तक मिल जाएगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता.... होगा सीधा लाभ.....
7th Pay Commission great news employees get big money month increased dearness allowance




7th Pay Commission
( 7th Pay Commission )Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्दी ही मोटी सैलरी मिलने वाली है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने अपने सभी जोनों को भत्ते का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, महंगाई भत्ते को प्रभावी संशोधित दरों के साथ दिया जाएगा। रेलवे के इस फैसले से उसके करीब 14 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा लाभ होगा। इस माह के अंत तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा। सरकार सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर चुकी है। (7th Pay Commission)
यह बदलाव जनवरी 2022 से प्रभावी माना जाएगा। रेलवे बोर्ड (Railway Board) के उप निदेशक (वेतन आयोग-VII एवं एचआएमएस) जय कुमार जी की तरफ से इस बाबत सभी जोन एवं उत्पादन इकाइयों को पत्र जारी कर दिया गया। इस पत्र में कहा गया कि रेल कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते को 1 जनवरी 2022 से मूल वेतन के 31% की मौजूदा दर से बढ़ाकर 34% किया जाएगा। रेल मंत्रालय के इस फैसले से इंडियन रेलवे के 14 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा लाभ होने वाला है।(7th Pay Commission)
उन्हें अब जब अप्रैल की सैलरी मिलेगी तो इसके साथ ही उन्हें अब 34 फीसदी के हिसाब से मंहगाई भत्ता मिलेगा। पत्र में आगे कहा गया कि सरकार द्वारा स्वीकृत सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, संशोधित वेतन संरचना में मूल वेतन शब्द का आशय पे मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर में प्राप्त वेतन से है।7th Pay Commission)
इसमें कोई अन्य प्रकार का वेतन जैसे विशेष वेतन आदि शामिल नहीं है। महंगाई भत्ता पारिश्रमिक का विशिष्ट तत्व ही रहेगा। ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा के हवाले से कुछ खबरों में बताया जा रहा है कि महंगाई भत्ते का एरियर के साथ भुगतान 30 अप्रैल को किया जाएगा। 7th Pay Commission)