CG कॉलेज दाखिला ब्रेकिंग: कॉलेजों में एडमिशन की डेट बढ़ी.… उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.... कुलपति के विशेष अनुमति से अब इस तारीख तक महाविद्यालयों में लिया जा सकेगा प्रवेश......




रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु प्रवेश तिथि में वृद्धि की है। प्रवेश तिथि में वृद्धि बाबत् उच्च शिक्षा विभाग ने आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय को निर्देशित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रहित में सीट रिक्त रहने की स्थिति में प्रवेश हेतु कुलपति की अनुमति से दिनांक 09.10.2021 तक प्रवेश दिये जाने की तिथि में राज्य शासन एतदद्वारा वृद्धि करने की अनुमति प्रदान करता है।
पिछले बार सरकार ने कुलपति की विशेष अनुमति से 30 सितंबर तक एडमिशन का डेट बढ़ाया था। इसको अब 9 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। कुलपति की अनुमति से अब 9 तारीख तक कॉलेजों में एडमिशन हो सकेगा। जारी आदेश में कहा गया है की इस विभाग के समसंख्यक ज्ञापन दिनांक 03-07-2021 द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं हेतु सत्र 2021-22 हेतु प्रवेश मार्गदर्शिका जारी की गई है। विभागीय समसंख्यक ज्ञापन दिनांक 01.09.202 द्वारा कुलपति की अनुमति से दिनांक 30.09.2021 तक प्रवेश दिये जाने की अनुमति प्रदान की गई थी।