मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूरे मंत्रिमंडल ने इस्तीफा सौंपा : पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन बोले…वक्त आने पर अगला फैसला करूंगा, महीने में 3 बार दिल्ली बुला लिया, अपमानित महसूस कर रहा हूं , चुनाव के पहले पंजाब की सियासत में आया भूचाल…..

मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूरे मंत्रिमंडल ने इस्तीफा सौंपा : पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन बोले…वक्त आने पर अगला फैसला करूंगा, महीने में 3 बार दिल्ली बुला लिया, अपमानित महसूस कर रहा हूं , चुनाव के पहले पंजाब की सियासत में आया भूचाल…..

चंडीगढ़, 18 सितंबर 2021। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने के बाद राजभवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए अमरिंदर ने पार्टी के फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की। मुझे दो महीने में तीन बार दिल्ली बुलाया गया। मेरे पास भविष्य की राजनीति करने के लिए विकल्प है।

 

उन्होंने कहा कि मैं पहले अपने लोगों से बात करूंगा। वक्त आने पर फैसला लूंगा। मेरे उपर सरकार न चला पाने का संदेह व्यक्त किया गया। मुझे लगा मेरा अपमान किया जा रहा। राजभवन से निकलकर मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर ने कहा- मेरा फैसला आज सुबह हो गया था। मैंने कांग्रेस प्रेसिडेंट से बात की थी सुबह और कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं आज। बात ये है कि ये तीसरी बार हो रहा है पिछले कुछ महीनों में। तीसरी बार दिल्ली बुलाया।

 

मेरे ऊपर कोई शक है कि सरकार चला नहीं सका। मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं। 2 महीने में 3 बार आपने असेंबली मेंबर्स को बुला लिया दिल्ली। इसके बाद मैंने फैसला किया कि मुख्यमंत्री पद छोड़ दूंगा और जिन पर उन्हें भरोसा होगा उन्हें बना दीं। कांग्रेस अध्यक्ष ने ये फैसला किया, वो ठीक है।

 

मैं कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री से इस्तीफा दे दिया है। फ्यूचर पॉलिटिक्स क्या है, उसका हमेशा विकल्प रहता है तो उसका मैं उस विकल्प का इस्तेमाल करूंगा। जो मेरे साथी हैं, सपोर्टर हैं, साढ़े 9 साल मैं मुख्यमंत्री रहा, उस दौरान जो मेरे साथ रहे, उनसे बातचीत करके मैं आगे का फैसला करूंगा। मैं कांग्रेस पार्टी में हूं। साथियों के साथ बात करके आगे की पॉलिटिक्स का फैसला करेंगे।