बिग CG न्यूज: चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण विधेयक सदन में पेश होने से पहले ही विवादों में….. केंद्रीय मंत्री का हमला.... लगाए ये गंभीर आरोप.... CM बोले, “सौदा होगा तो सब कुछ साफ हो जायेगा”….




रायपुर 27 जुलाई 2021। चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग का अधिग्रहण संबंधी विधेयक छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश किया जाएगा। विगत 20 जुलाई को आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में इस चिकित्सा महाविद्यालय के अधिग्रहण विधेयक के प्रारूप का अनुमोदन किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज पर प्रकाशित एक समाचार पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वे सब निराधार है। यह प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज और सैकड़ों छात्रों के भविष्य को बचाने का प्रयास है। इससे एक नया मेडिकल कॉलेज बनाने का समय बचेगा व हर साल प्रदेश को डेढ़ सौ डॉक्टर मिलेंगे।
संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की पूरी जनता और छात्रों के हित में तथा प्रदेश में तेजी से चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के उद्देश्य से चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग के अधिग्रहण का निर्णय लिया गया है। इससे चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में एक तैयार अधोसंरचना का अधिग्रहण किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर किसी चिकित्सा महाविद्यालय की अधोसंरचना को तैयार करने में ही करीब 500 करोड़ रूपए और काफी समय लग जाता है। मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त 150 सीट वाले चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग के अधिग्रहण से केवल आधी लागत में ही एक और शासकीय मेडिकल कॉलेज का लाभ प्रदेश की जनता को तत्काल मिल सकेगा।
सिंधिया का निशाना
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्य के सीएम भूपेश बघेल पर हमलावर हैं। इसको लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भूपेश बघेल अपने दामाद का निजी महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकारी कोष से अपने दामाद का मेडिकल कॉलेज बचाने की कोशिश कर रहे हैं।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार दुर्ग में स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण करने की तैयारी में है, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ये मेडिकल कॉलेज जिस परिवार का है,उस परिवार में बघेल की बेटी की शादी हुई है।