लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मुलाकात की....बजट पूर्व दिये ये सुझाव......




.........
नयाभारत डेस्क : लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष के.एस. बेदी , दुर्ग जिला इकाई के निर्वतमान अध्यक्ष संजय चौबे, ने बताया की लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से मुलाकात की और अपना बजट पूर्व सारगर्भित सुझाव दिया ।
लघु उद्योग भारती के चेन्नई प्रतिनिधि मंडल ने बताया की हमारे सुझावों के प्रति आदरणीय वित्त मंत्री बहुत ग्रहणशील थीं । और इसी तारतम्य में माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों महिला उद्यमियों तथा अन्य एमएसएमई उद्योगों के प्रति बजट में सुझावों के अनुरूप विचार का आश्वासन दिया l
सर्विस इकाई अध्यक्ष श्री सुरेंद्र पाठक ने के अतिरिक्त हट्खोज इकाई अध्यक्ष मनीष भुजासिया तथा लघु उद्योग भारती प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री दिलीप अग्रवाल औद्योगिक क्षेत्र भिलाई ने प्रतिनिधि मंडल द्वारा बजट पूर्व सुझाव के के समर्पित किए जाने हेतु प्रसन्नता जाहिर की l
महिला इकाई की अध्यक्षा सरोजनी पाणिग्रही ने भी आशा व्यक्त की की बजट में महिला इकाइयों हेतु वित्त मंत्रालय एवं भारत सरकार द्वारा नई योजनाओं का लाभ अवश्य मिलेगा इसी आशा के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत एवं मेक इन इंडिया से अपना भारतवर्ष नई ऊंचाइयों को छूने में सक्षम होगा व कामयाब होगा l