*युवा मोर्चा ने किया SECL महाप्रबंधक का धन्यवाद ..1.5 करोड़ की लागत से लगा शहर में स्ट्रीट लाइट...*
संदीप दुबे




संदीप दुबे
सुरजपुर - SECL बिश्रामपुर द्वारा मुख्य मार्ग NH43 में CSR मद के लगभग 1.5 करोड़ की लागत से डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट का निर्माण कार्य 3 माह में पूर्ण कर लिया गया ।जिससे शहरवासियों के साथ साथ यात्रा करने वाले राहगीरों को भी रात के अंधेरे से निजात मिलेगी । स्ट्रीट लाईट का कार्य पूर्ण होने के बाद युवा मोर्चा विश्रामपुर के पदाधिकारियों के द्वारा SECL महाप्रबंधक विश्वनाथ झा को पत्र गुलदस्ता देकर के धन्यवाद व्यक्त किया जिसमें जिला के उपाध्यक्ष सूरज कुमार सेठी, मंडल अध्यक्ष अवनीस सिंह, दीनानाथ यादव, राजेश पाठक, सचिन तायल, सनी मिश्रा, अंकित चौहान, सोमेन चक्रवर्ती, श्रीकांत ठाकुर, वेदांत मिश्रा, राजकुमार सिन्हा सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।