CG- कांग्रेस महासचिव के बेटे का जुलूस VIDEO: प्रदेश कांग्रेस महासचिव के बेटे ने SDOP को पीटा.... कांग्रेस नेता का बेटा SDOP से बोला, गाड़ी से कुचल कर मार डालूंगा... तेजी से आगे बढ़ा दिया.... फिर जो हुआ.... कांग्रेसी नेता के बेटे समेत 10 गिरफ्तार.... देखें VIDEO.......

CG- कांग्रेस महासचिव के बेटे का जुलूस VIDEO: प्रदेश कांग्रेस महासचिव के बेटे ने SDOP को पीटा.... कांग्रेस नेता का बेटा SDOP से बोला, गाड़ी से कुचल कर मार डालूंगा... तेजी से आगे बढ़ा दिया.... फिर जो हुआ.... कांग्रेसी नेता के बेटे समेत 10 गिरफ्तार.... देखें VIDEO.......


कोण्डागांव 15 अक्टूबर 2021। कोण्डागांव शहर में हुड़दंगियों के उपर पुलिस ने कार्यवाही की। गरबा पण्डाल में प्रदेश कांग्रेस महासचिव मनीष श्रीवास्तव का बेटा सिद्धार्थ श्रीवास्तव अपने साथियों के साथ हुड़दंग कर रहा था।  सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गरबा स्थल पर हुड़दंग कर रहे युवकों को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने विवाद के बाद मारपीट शुरू कर दी। हुड़दंग किए जाने की शिकायत पुलिस को मिली थी जिसके बाद एसडीओपी नितेश सिंह परिहार दल-बल के साथ वहां पहुंचे और युवकों को समझाइश देने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं माने, पहले तो उन्होंने पुलिस से विवाद किया उसके बाद झूमाझटकी और मारपीट तक कर दी। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला है। 

पुलिस कंट्रोल रूम कोण्डागांव को सूचना प्राप्त हुआ कि कोण्डागांव विकास नगर स्थित ग्राउण्ड के गरबा पण्डाल में कुछ लोग शराब पीकर वाद विवाद एवं हुड़दंग कर रहे है। सूचना की तस्दीक हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव हमराह स्टाफ के साथ गरबा पण्डाल पहुंचे। जहां सिद्धार्थ श्रीवास्तव अपने अन्य साथियों के साथ गरबा में हुड़दंग करते हुए विवाद की स्थिति उत्पन्न कर रहा था। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक जिसे अनुविभागीय अधिकरी पुलिस कोण्डागांव द्वारा मना करने पर सिद्धार्थ श्रीवास्तव द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर तु मुझे रोकने वाला होता कौन है। कहकर धक्का मुक्की करने लगा एवं बेहद अश्लील गाली गलौच करने लगा। 

उसके बाद सिद्धार्थ श्रीवास्तव एवं उसके साथी आवेश में आकर तुम लोगों को अपनी गाड़ी से कुचल कर मार डालुंगा। कहकर उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस स्टाफ व आम जनता के उपर अपने गाड़ी चढ़ाने हेतु बहुत ही तेजी से उनके ओर आगे बढ़ा दिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई एवं दहशत का माहौल बन गया। समय रहते पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं आम जनता नहीं हटते तो उनके उपर सिद्धार्थ श्रीवास्तव अपनी गाड़ी चढ़ा दिया होता। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के उक्त कृत्य पर थाना कोण्डागांव में अपराध कमांक 384 / 2021 धारा 147, 149, 186, 353, 294, 506, 323, 307 भादवि 3 (2) (V) (क). 3 (1) (द) (घ) एसटी / एससी एक्ट कायम कर 10 आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां न्यायालय के आदेश से उक्त 10 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।

 

 

गिरफ्तार आरोपियों में सिद्धार्थ श्रीवास्तव पिता मनीष श्रीवास्तव उम्र 23 जाति कायस्थ निवासी सरगीपाल पारा कोण्डागांव, आदित्य माने पिता अनिनाश माने उम्र 26 जाति मराठा निवासी रोजगारी पारा कोण्डागांव, गौरव संचेती पिता सुरेश संचेती उम्र 26 निवासी जयस्तम्म चौक कोण्डागांव, अंकित शर्मा पिता वंश प्रताप शर्मा उम्र 24 जाति बग्रम्हण निवासी डीएनके कालोनी कोण्डागांव, शुभम शाह पिता दिलीप शाह घोष उम्र 21 जाति कायस्थ निवासी हाउसिंग बोर्ड कोण्डागांव, नितिन कटियारा पिता नानक कटियारा उम्र 27 जाति सिंधी निवासी अस्पताल वार्ड कोण्डागांव, निखिल चौहान पिता महेश चौहान उम्र 24 निवासी विकास नगर कोण्डागांव, नितिन घोष पिता ज्योति प्रकाश घोष उम्र 24 जाति कायस्थ निवासी विकास नगर कोण्डागांव, कृष्ण कुमार पिता धासू विश्वर्कमा उम्र 24 निवासी प्रेम नगर कोण्डागांव और गौतम गायकवाड़ स्व गणेश गायकवाड उम्र 25 निवासी साई मंदिर के पास आजाद चौक कोण्डागांव है।

सिद्धार्थ श्रीवास्तव पिता मनीष श्रीवास्तव कोण्डागांव का एक आदतन अपराधी है जिसके उपर पूर्व में भी कोण्डागांव के फुटबाल कोच के साथ विवाद तथा मारपीट का मुकदमा दर्ज है। साथ ही पूर्व में कोण्डागांव की जनता तथा अन्य शासकीय कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार मारपीट तथा गाली-गलौच के मामले दर्ज है।


देखें वीडियो